FBI के 9वें डायरेक्टर Kash Patel ने ली गीता की शपथ, साथ मौजूद रही गर्लफ्रेंड
काश पटेल ने गीता पर हात रख कर ली शपथ
Kash Patel: भारतीय मूल के काश पटेल शनिवार को अमेरिका की जांच एजेंसी FBI के डायरेक्टर बन गए हैं. उन्होंने भगवद गीता पर हाथ रखकर पद की शपथ ली. वे एफबीआई के नौवें डायरेक्टर हैं. यह शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन के व्हाइट हाउस में स्थित EEOB में आयोजित किया गया. इस अवसर पर अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बोंडी भी मौजूद रहीं. इस दौरान पटेल के साथ उनकी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस भी मौजूद रहीं.
शपथ लेने का बाद पटेल ने कहा, “मेरा मिशन स्पष्ट है. अच्छे पुलिसकर्मियों को अपना काम करने दें और FBI में विश्वास को फिर से बहाल करें.” गुरुवार को काश पटेल की नियुक्ति को अमेरिकी सीनेट ने 51-49 वोटों से मंजूरी दी. हालांकि, दो रिपब्लिकन सीनेटर ने डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर उनकी नियुक्ति का विरोध किया. उनकी नियुक्ति को लेकर विपक्षी दलों में चिंता व्यक्त की जा रही है, खासकर FBI की स्वतंत्रता को बनाए रखने के संदर्भ में.
ट्रंप ने सराहा पटेल का चुनाव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल के डायरेक्टर बनने की सराहना की है. उन्होंने कहा, “मैं काश को पसंद करता हूं और उन्हें इस पद पर नियुक्त करना चाहता था क्योंकि FBI के एजेंट्स उनके प्रति सम्मान रखते थे.” उन्होंने आगे कहा कि पटेल एक सशक्त और दृढ़ व्यक्ति हैं, जिनके पास स्पष्ट विचार हैं.
कौन हैं काश पटेल?
काश पटेल भारतीय मूल के गुजराती पिता के पुत्र हैं. उनके माता-पिता 1970 के दशक में युगांडा के तत्कालीन तानाशाह ईदी अमीन के देश छोड़ने के आदेश के कारण कनाडा के रास्ते अमेरिका पहुंचे थे. 1988 में उनके पिता को अमेरिकी नागरिकता प्राप्त हुई, जिसके बाद वे एक एरोप्लेन कंपनी में कार्यरत हुए.
यह भी पढ़ें: बाजीराव के अवतार में दिखे Kash Patel, ‘व्हाइट हाउस’ ने बॉलीवुड अंदाज में किया FBI चीफ का वेलकम
काश पटेल ने अमेरिकी न्याय विभाग में काउंटरटेररिज़्म अभियोजक और रक्षा सचिव के मुख्य कर्मचारी के रूप में काम किया है. वह FBI के आलोचक भी रहे हैं और कई बार एजेंसी की नीतियों पर सवाल उठा चुके हैं.