Iran Pak Dispute: पाकिस्तान की सीमा में फिर दाखिल हुए ईरानी कमांडोज, जैश-अल-अदल के कमांडर को घुसकर मारने का दावा
Iran Pak Dispute: एक बार फिर से ईरानी और पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. पाकिस्तानी क्षेत्र में आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के कमांडर इस्माइल शाह बख्श और उनके सहयोगियों को मार गिराया गया है. ये कार्रवाई ईरानी के सैन्य बलों द्वारा की गई है. ईरानी न्यूज चैनल ईरान इंटरनेशनल इंग्लिश द्वारा शनिवार इस कार्रवाई में जैश अल-अदल के कमांडर इस्माइल शाह के मारे जाने का दावा किया है.
ईरानी और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनातनी देखने को मिली है. करीब एक महीने पहले ईरान ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर जाकर जैश अल अदल के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सुन्नी चरमपंथी संगठन ने पलटवार किया था. चरमपंथी संगठन ने अपनी जवाबी कार्रवाई में ईरानी एयरस्पेस पर एयर स्ट्राइक कर दी थी. गौरतलब है कि जैश अल अदल सुन्नी एक चरमपंथी संगठन है और 2012 से एक्टिव है. हालांकि ईरान इस संगठन को आतंकवादी संगठन मानता है.
पाकिस्तान का आरोप
कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जैश अल अदल बलूचिस्तान से संचालित किया जाता है. इस संगठन ने ईरानी सेना पर कई बार हमले किए हैं. बीते 16 जनवरी को ईरान द्वारा पाकिस्तान सीमा में मिसाइल और ड्रोन से हमले किए गए थे. अब फिर से ईरान के हमले में जैश अल अदल के दो ठिकानों पर को नष्ट करने का दावा किया जा रहा है. वहीं इसपर पाकिस्तान ने आरोप लगाया है और कहा है कि ईरानी हमले में दो बच्चों की मौत हो गई है और तीन लड़कियां भी घायल हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: INDIA गठबंधन में मिलने लगे दिल! कांग्रेस-AAP की डील फाइनल, आज होगा ऐलान
बता दें कि दोनों ही देशों के बीच विवाद इस हद तक बढ़ गया है कि बीते 17 जनवरी को पाकिस्तान ने ईरान से अपना राजदूत वापस बुला लिया था. जबकि पाकिस्तान ने कहा था हम ईरानी राजदूत को वापस लौटने की अनुमति नहीं देंगे. वहीं अगले दिन 18 जनवरी को पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की थी. पाकिस्तान की सेना ने ईरान की सीमा में हवाई हमले किए गए थे.