Asaduddin Owaisi: ‘क्या संघ परिवार मुसलमानों से बदला ले रहा है?’, मौलानाओं की हत्या और बुलडोजर एक्शन पर भड़के ओवैसी
Asaduddin Owaisi: एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अगुवाई वाले संघ परिवार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजों के बाद मुसलमानों पर लगातार हमले हो रहे हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “चुनाव के नतीजों के बाद मुल्क के कई हिस्सों में मुसलमानों पर हमलों के वाक़ि’आत बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 2 मौलानाओं का कत्ल कर दिया गया, अकबरनगर में मुसलमानों के घर पर बुलडोजर चला दिया गया, छत्तीसगढ़ में दो मुसलमानों को Lynch कर दिया गया. क्या संघ परिवार मुसलमानों से बदला ले रहा है?”
चुनाव के नतीजों के बाद मुल्क के कई हिस्सों में मुसलमानों पर हमलों के वाक़ि’आत बढ़ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में 2 मौलानाओं का क़त्ल कर दिया गया, अकबरनगर में मुसलमानों के घर पर बुलडोज़र चला दिया गया, छत्तीसगढ़ में दो मुसलमानों को Lynch कर दिया गया।
क्या संघ परिवार मुसलमानों से बदला…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 13, 2024
यूपी में हुई दो मौलानाओं की हत्या
हाल ही में यूपी के मुरादाबाद के भैंसिया गांव में स्थित बड़ी मस्जिद के इमाम मौलाना अकरम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, प्रतापगढ़ में भी शनिवार को एक मौलाना की हत्या का मामला सामने आया था.
ये भी पढ़ेंः अरुणाचल में भी भाजपा सरकार… पेमा खांडू ने तीसरी बार ली CM पद की शपथ, PM मोदी ने बधाई
अकबरनगर में गरज रहा बुलडोजर
यूपी की राजधानी लखनऊ के अकबरनगर में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर गरज रहा है. इस अभियान में अब तक कुल 312 अवैध निर्माण गिराए गए हैं. वहीं, बुधवार को 162 अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए. एक अधिकारी ने बताया कि अकबरनगर में कुकरैल नदी के किनारे बसे अवैध मकानों को तोड़ने का काम हो रहा है. बुधवार को 162 अवैध कब्जे व मकान ध्वस्त किए गए हैं. यहां पर लखनऊ विकास प्राधिकरण कुकरैल रिवर फ्रंट विकसित करेगा. इस वजह से अवैध मकानों और दुकानों को तोड़ा जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में मुस्लिम युवकों की हत्या से पसरा तनाव
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आरंग में सात जून को दो मुस्लिम युवकों की हत्या कर दी गई थीं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यूपी के सहारनपुर के तीन युवक एक ट्रक में जानवर भरकर ले जा रहे थे. तभी रास्ते में 10-12 युवकों ने उनका पीछा किया और पकड़ने के बाद जमकर पिटाई कर दी. इनमें से एक युवक का शव महानदी में मिला, दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. जबकि तीसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल है, जिसका रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान गुड्डू खान और चांद खान के रूप में की गई है.