‘यह ठीक नहीं कि आप अफवाह फैलाएं’, जयराम रमेश के बयान पर CEC राजीव कुमार का पलटवार

राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान नकदी, मुफ्त में बांटी जाने वाली वस्तुओं, ड्रग्स और शराब सहित 10,000 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है.
Lok Sabha Election Results

CEC राजीव कुमार

Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले निर्वाचन आयोग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी और उसके आधे घंटे बाद ही हम ईवीएम की गिनती शुरू कर देंगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के मतगणना संबंधि बयान पर भी पलटवार किया है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “ऐसा कैसे हो सकता है? क्या कोई डीएम/रिटर्निंग ऑफिसर को प्रभावित कर सकता है? हमें बताएं कि यह किसने किया, हम उसको सजा देंगे. यह ठीक नहीं है कि आप अफवाह फैलाएं और सभी को शक के दायरे में ले आएं.” बता दें कि जयराम रमेश ने गृह मंत्री अमित शाह पर जिला कलेक्टरों को धमकाने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ेंः “जिला कलेक्टरों को धमका रहे हैं अमित शाह”, Jairam Ramesh के बयान पर EC ने मांगा जवाब

‘64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया’

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि भारत ने लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है. निर्वाचन आयोग ने कहा, “दुनिया की सबसे बड़ी मतदान प्रक्रिया में 68 हजार से अधिक निगरानी दल और डेढ़ करोड़ से अधिक मतदान तथा सुरक्षा कर्मी शामिल रहे. भारत ने इस लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया है.”

10 हजार करोड़ की हुई जब्ती

राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान नकदी, मुफ्त में बांटी जाने वाली वस्तुओं, ड्रग्स और शराब सहित 10,000 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है. जबकि 2019 में 3,500 करोड़ रुपये की जब्ती हुई थी. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए करीब चार लाख वाहनों, 135 विशेष ट्रेनों और 1,692 उड़ानों का इस्तेमाल किया गया.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह भी बताया कि इस लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में मतदान प्रतिशत पिछले चार दशकों में सबसे अधिक है. निर्वाचन आयोग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कुल मिलाकर 58.58 प्रतिशत और घाटी में 51.05 प्रतिशत मतदान हुआ है.

‘लापता जेंटलमैन वापस आ गए’

चुनाव आयुक्तों को सोशल मीडिया पर कुछ मीम में ‘लापता जेंटलमैन’ नाम दिए जाने के संदर्भ में राजीव कुमार ने कहा, ‘‘हम हमेशा यहीं थे, कभी नदारद नहीं रहे. अब मीम बनाने वाले कह सकते हैं कि ‘लापता जेंटलमैन’ वापस आ गए हैं.’’

ज़रूर पढ़ें