गुजरात के जामनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, जगुआर कई टुकड़ों में मिला

फाइटर प्लेन के क्रैश होने के बाद एक पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि दूसरा पायलट लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है. प्लेन क्रैश होने के कारणों का अब तक पता नहीं लग सका है.
The Air Force Jaguar crashed.

वायुसेना का जगुआर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Jaguar fighter aircraft crashes: वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर गुजरात के जामनगर में क्रैश हो गया. क्रैश के बाद जगुआर कई टुकड़े हो गए. वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना सुवरडा गांव के पास हुई है. विमान के टुकड़े काफी दूर जाकर गिरे हैं. हादसे में पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको अस्पातल पहुंचाया गया है. घटना की सूचना के बाद एयरफोर्स के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.वहीं हादसे के बाद गांव में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. फिलहाल सेना के अधिकारी फाइटर प्लेन के क्रैश होने के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं.

पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला

विमान क्रैश होने के बाद पायलट का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें पायलट गंभीर रूप से घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा है. वायुसेना के अधिकारियों ने पायलट को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया है. जबकि दूसरा पायलट अभी भी लापता है. इलाके में आसपास फाइटर जेट के टुकड़े फैले गए हैं. वहीं घटना की सूचना पाकर कलेक्टर, SP, दमकलकर्मी सहित प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल दूसरे पायलट की तलाश की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें