Bomb Threat: गोवा, जयुपर, नागपुर समेत कई एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलने के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

Bomb Threat: जयपुर, नागपुर, कानपुर, गोवा समेत देश के कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ईमेल के जरिए ये धमकी सोमवार को हुआ है. नागपुर एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन से मिली जानकारी के अनुसार धमकी भरा ईमेल सुबह 10 बजे के करीब मिला.
Bomb Threat

प्रतिकात्मक तस्वीर

Bomb Threat: जयपुर, नागपुर, कानपुर, गोवा समेत देश के कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ईमेल के जरिए ये धमकी सोमवार को हुआ है. नागपुर एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन से मिली जानकारी के अनुसार धमकी भरा ईमेल सुबह 10 बजे के करीब मिला. यह ईमेल एयरपोर्ट डायरेक्टर आबिद रुई की मेल आईडी पर प्राप्त हुआ. जिसके बाद इस धमकी भरे ईमेल के बारे में एयरपोर्ट के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने धमकी भरे ईमेल की शिकायत नागपुर के सोनेगांव पुलिस स्टेशन में की है. जिसके बाद से एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिया गया है.

वहीं पुलिस को ऐसा शक है कि ये एक फर्जी ईमेल है. ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए अधिकारियों ने जांच शुरू कर दिया है. पुलिस का मानना है कि यह फर्जी ईमेल दहशत पैदा करने के इरादे से भेजे गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. दो दिन पहले भी कोलकाता समेत देश के कई हवाई अड्डों को इसी तरह के ईमेल प्राप्त हुए थे, जो बाद में फर्जी निकले.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: PM मोदी के चुनाव लड़ने से रोकने वाली याचिका खारिज, दिल्ली HC ने कहा- यह पूरी तरह से गलत

बढ़ाई गई एयरपोर्ट की सुरक्षा

नागपुर के अलावा गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी उनके आधिकारिक ईमेल पर मिली. एयरपोर्ट अधिकारियों ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस में दर्ज करवा दी है. इसके बाद बॉम्ब स्क्वाड ने एयरपोर्ट पहुंच पूरे परिसर की तलाशी ली. हालांकि, इस दौरान कुछ भी बरामद नहीं हुआ. हवाई अड्डे के निदेशक एसवीटी धन्मजय राव ने कहा, ‘हम अब अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं. हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित नहीं हुआ है.’

टेक्निकल सेल कर रही है मामले की जांच

राजस्थान के जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी आज सुबह ईमेल मिला और तलाशी अभियान के बाद अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. एक अधिकारी ने कहा, ‘हम धमकी भरे ईमेल भेजने में शामिल आरोपियों का पता लगाने के लिए विभिन्न राज्यों में अपने समकक्षों के साथ सहयोग कर रहे हैं. पुलिस की टेक्निकल सेल भी सक्रिय रूप से मामले की जांच कर रही है.’

ज़रूर पढ़ें