Exit Poll: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-NC गठबंधन को बढ़त, लेकिन आसान नहीं बहुमत का आंकड़ा
Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न हो चुका है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित होंगे. जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हुए थे. जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर अकेले ताल ठोक रहे हैं.
हालांकि इस बार इंजीनियर राशिद की आवामी इत्तेहाद पार्टी अहम रोल निभा सकती है. हालांकि,मतगणना से पहले जनता की नजर एग्जिट पोल पर बनी है. जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर वोटिंग हुई थी. आजतक और सी-वोटर के एग्जिट पोल के सर्वे के मुताबिक एनसी और कांग्रेस गठबंधन को 40 से 48 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिल सकती हैं, पीडीपी के खाते में 6-12 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- Exit Poll: कांग्रेस या बीजेपी? हरियाणा में किसके सिर सजेगा ताज, देखें एक्जिट पोल में किसका पलड़ा भारी
आज तक सी-वोटर के मुताबिक-
एनसी+ 40-48
बीजेपी- 27-32
पीडीपी- 6-12
अन्य- 6-11
दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल
कांग्रेस-NC- 35-40
बीजेपी- 20-25
पीडीपी 4-7
अन्य- 12-16
पीपुल्स प्लस एग्जिट पोल-
कांग्रेस-NC- 46-50
बीजेपी- 23-27
पीडीपी 7-11
अन्य को 4-6
एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक-
कांग्रेस-NC- 35-45
बीजेपी- 24-34
पीडीपी- 4-6
अन्य- 8-23
2014 में पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी
2014 में सबसे बड़ी पार्टी थी पीडीपी जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2014 में भाजपा को 25 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि इस चुनाव में पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 28 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस को 12 और नेशनल कॉन्फ्रेंस को 15 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि पोल ऑफ पोल्स में वहीं नतीजे आए थे जिसकी भविष्यवाणी की गई थी. पोल ऑफ पोल्स ने भाजपा को 24, कांग्रेस को 8, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 11, पीडीपी 37 और अन्य को 7 सीटें दी गई थीं.
जम्मू-कश्मीर में कुल 87 लाख मतदाता
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में 42.6 लाख महिलाओं सहित कुल 87.09 लाख मतदाता हैं. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कुल 114 सीटें हैं और 24 सीटें पाक अधिकृत कश्मीर के लिए हैं. ऐसे में 90 सीटों पर मतदान हो रहा है.