Jammu-Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान, 26 सीटों पर हो रही वोटिंग

Jammu-Kashmir Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है.
Jammu-Kashmir Election

वोट देने के लिए कतार में खड़े लोग(फोटो- ECI सोशल मीडिया)

Jammu-Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर की 26 सीटों पर आज बुधवार को विधानसभा चुनाव के दूसरा चरण का मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में 239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं करीब 25 लाख मतदाता आज इन उम्मीदवारों की क़िस्मत का फ़ैसला करेंगे. वोटिंग को लेकर सभी जगहों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है. सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वे अपना वोट जरूर दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरा अभिनंदन!

यह भी पढ़ें- दलित चेहरा या वोटों का गणित! हरियाणा चुनाव में X फैक्टर क्यों बन गई हैं सैलजा?

239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

दूसरे चरण के चुनाव में करीब 2.5 मिलियन मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए 3,502 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिनमें से 1,056 शहरी और 2,446 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. इस चरण के लिए 157 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें 26 ‘पिंक मतदान केंद्र’ हैं जो पूरी तरह से महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित होंगे, 26 मतदान केंद्र विशेष रूप से दिव्यांगों द्वारा संचालित, 26 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित, 31 सीमा मतदान केंद्र, 26 हरित मतदान केंद्र और 22 अद्वितीय मतदान केंद्र हैं.

बता दें कि BJP 26 में से कुल 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिनमें जम्मू की 11 और कश्मीर की 6 सीटें शामिल हैं. नेशनल कॉफ्रेंस 26 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिनमें जम्मू की 6 और कश्मीर की 14 सीटें हैं. वहीं कांग्रेस 26 में से 6 और पीडीपी 26 में से 24 सीटों पर चुनाव मैदान में है.

18 सितंबर को पहले फेज की हुई थी वोटिंग

साल 2019 में आर्टिकल 370 हटाए जाने और राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला चुनाव हो रहा है. बीते 18 सितंबर को पहले चरण की वोटिंग हुई थी. पहले चरण के चुनाव में कुल 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी.  जिसमें 219 उम्मीदवार मैदान में थे. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 61.38 फीसदी मतदान हुआ था. इसमें 58.96 प्रतिशत महिला मतदाताओं और 63.75 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने अपना वोट डाला था. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक किश्तवाड़ जिले में सबसे अधिक 78.11 फीसदी वोटिंग हुई थी. जिसके बाद डोडा में 72.49 प्रतिशत और रामबन में 69.67 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम  वोट पुलवामा में पड़े थे. यहां 50.78 फीसदी वोट पड़े थे.

ज़रूर पढ़ें