जमशेदपुर में मारा गया मुख्तार गैंग का शार्प शूटर अनुज कनौजिया, यूपी STF ने किया ढेर, 2.5 लाख का था इनाम
मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अनुज कनौजिया मुठभेड़ में ढेर
Anuj Kanojia Encounter: उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. झारखंड पुलिस और यूपी एसटीएफ की गोरखपुर इकाई की संयुक्त कार्रवाई में शार्प शूटर अनुज कनौजिया को मुठभेड़ में मार गिराया है. ये एनकाउंटर शनिवार यानी 29 मार्च को झारखंड के जमशेदपुर में किया गया.
गुरुवार को इनाम की राशि बढ़ाई गई थी
शनिवार यानी 29 मार्च को मुख्तार अंसारी गैंग के कुख्यात शार्प शूटर अनुज कनौजिया को मुठभेड़ में मार गिराया गया. यूपी एसटीएफ की गोरखपुर इकाई और झारखंड पुलिस ने अनुज कनौजिया का जमशेदपुर में एनकाउंटर किया. कनौजिया मऊ का रहने वाला था. उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहले एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. जिसे गुरुवार यानी 27 मार्च को इसे बढ़ाकर ढ़ाई लाख रुपये कर दिया गया था.
शार्प शूटर के पास से हथियार बरामद
पुलिस ने अनुज कनौजिया के पास से दो हथियार बरामद किए. इनमें 9MM ब्राउनिंग सर्विस पिस्टल और .32 बोर पिस्टल है. 9MM ब्राउनिंग पिस्टल का उपयोग आम तौर पर पुलिस और सेना के द्वारा किया जाता है.
ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के जरिए भारत ने म्यांमार को भेजी मदद, 118 सदस्यों की टीम रवाना, भूकंप ने ली 1600 लोगों की जान
23 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं
अनुज कनौजिया पर 23 अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट सहित कई धाराओं के तहत के मुकदमे दर्ज थे.
मऊ का रहना वाला था कनौजिया
मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अनुज कनौजिया उत्तर प्रदेश के मऊ के चिरैयाकोट पुलिस थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का रहना वाला था. कोर्ट के निर्देश पर 21 सितंबर 2021 को बहलोलपुर नवापुरा में चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया गया था. मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन का कहना है कि तरवां पुलिस थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. अनुज फरार चल रहा था. वह न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था.