बाजीराव के अवतार में दिखे Kash Patel, ‘व्हाइट हाउस’ ने बॉलीवुड अंदाज में किया FBI चीफ का वेलकम

भारतीय मूल के काश पटेल अमेरिकी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के नए डायरेक्टर बने हैं. सेनेट ने 51-49 वोटों के साथ इस बात पर मुहर लगा दी.
Kash Patel

काश पटेल

Kash Patel: भारतीय मूल के काश पटेल अमेरिकी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के नए डायरेक्टर बने हैं. सेनेट ने 51-49 वोटों के साथ इस बात पर मुहर लगा दी. काश पटेल के बारे में कहा जाता है कि वे ट्रंप के बड़े समर्थक हैं और ट्रंप भी उन पर भरोसा करते हैं. पटेल के डायरेक्टर बनने के बाद डैन स्कैविनो ने एक वीडियो पोस्ट किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

स्कैविनो ने पोस्ट किया अनोखा वीडियो

डैन स्कैविनो जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहायक और व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ हैं. उन्होंने काश पटेल के कन्फर्म होने के बाद एक्स पर एक अनोखा वीडियो पोस्ट किया. ये एक मोर्फड वीडियो जो बॉलीवुड फिल्म बाजीराव मस्तानी से लिया गया है. इसमें रणवीर सिंह के चहरे के ऊपर काश पटेल का फोटो लगाया गया है और वो मलहारी गाने पर नाचते नजर आ रहे हैं.

स्कैविनो ने इस वीडियो के साथ एक्स पर लिखा, “एफबीआई के नए डायरेक्टर बनने पर काश पटेल को बधाई.” इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसा ही एक वीडियो पहले भी वायरल हुआ था, जब डोनाल्ड ट्रंप जीतकर दूसरी वार राष्ट्रपति बने थे. उसे भी पसंद किया गया था और कई दिन तक वायरल रहा था.

यह भी पढ़ें: Delhi Cabinet Decisions: अब दिल्ली में भी लागू होगी आयुष्मान योजना, जानें जनता को मिलने वाले फायदे

कौन हैं काश पटेल?

कश्यप प्रमोद विनोद पटेल जो काश पटेल के नाम से भी जाने जाते हैं. काश 25 फरवरी 1980 को न्यूयोर्क की गार्डन सिटी में जन्मे थे. उनके माता-पिता गुजरात के रहने वाले थे. ट्रंप उनको पसंद करते हैं और पिछले साल ही उनको एफबीआई डायरेक्टर के रूप में चुने जाने का ऐलान किया था. पहले इस पद पर क्रिस्टोफर रे थे.

ज़रूर पढ़ें