Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ धाम से फाटा आ रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास क्रैश, 7 लोगों की मौत

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ से फाटा लौट रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास क्रैश हो गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे की वजह मौसम का खराब होना बताया जा रहा है. राहत और बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है
Helicopter crash (AI photo)

हेलीकॉप्टर क्रैश (एआई फोटो)

Kedarnath Helicopter Crash: रविवार को केदारनाथ से फाटा लौट रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास क्रैश हो गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. हादसे की वजह मौसम खराब होना बताया जा रहा है. राहत एवं बचाव दल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.

नेपाली मूल की महिला की भी मौत

रविवार सुबह करीब 5.30 बजे आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम से फाटा लौट रहा था. मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास क्रैश हो गया. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हादसे की पुष्टि की है. सूत्रों के मुताबिक जिस जगह हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ वहां एक नेपाली मूल की महिला घास काट रही थी. हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह से उसकी मौत हो गई.

महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की हुई मौत

बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में महाराष्ट्र से आए श्रद्धालु सवार थे. हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, उनमें राजकुमार जायसवाल, श्रद्धा जायसवाल, काशी जायसवाल, तुष्टि सिंह, विनोद, विक्रम सिंह और कैप्टन राजीव शामिल हैं.

सीएम पुष्कर धामी ने घटना पर जताया दुख

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं. बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं.

ये भी पढ़ें: ईरान के 3 परमाणु ठिकाने नतांज, इस्फहान और फोर्डो तबाह किए; लेकिन चौथी जगह अटैक से क्यों ‘डर’ रहा इजरायल?

7 जून को हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

इससे पहले 7 जून को बडासू हेलीपैड से केदारनाथ के लिए टेकऑफ करते समय हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कत आने के बाद पायलट ने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करा दी थी. इस दौरान केवल पायलट के पीठ में चोट आई थी. हेलीकॉप्टर में सवार सभी 5 यात्री सुरक्षित थे.

ज़रूर पढ़ें