Delhi Election: विधायकों का टिकट कटने पर AAP में बगावत! पार्टी कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, बढ़ेंगी केजरीवाल की मुश्किलें?

Delhi Election: आप पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर अपने ही विधायकों का टिकट काटा है. अब विधायकों के टिकट काटे जाने से विधायक साहब और पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है.
Arvind Kejriwal

आप पार्टी कार्यकर्ताओं में भी ये नाराजगी देखने को मिल रही है

Delhi Election: दिल्ली में अगले साल विधानसभा का इलेक्शन होना है. फरवरी में होने वाली इस चुनाव के लिए BJP, AAP और कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. जहां अभी भाजपा और कांग्रेस आगामी दिल्ली चुनाव की रणनीति सेट करने में लगे हैं, वहीं आप पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करने लगे हैं. इस लिस्ट के तहत केजरीवाल ने अपने ही विधायकों का टिकट काटा है. अब विधायकों के टिकट काटे जाने से विधायक साहब तो नाराज हैं ही, लेकिन अब पार्टी कार्यकर्ताओं में भी ये नाराजगी देखने को मिल रही है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी जोर शोर से जुटी हुई है. पार्टी ने चुनाव के लिए 11 प्रत्याशी भी घोषित हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक AAP इस बार चुनाव में करीब 20 विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं. जिसके चलते पार्टी के अंदर बगावत की आवाज उठने लगी है. अब इस बगावत से कहीं अरविंद केजरीवाल के दिल्ली चुनाव का समीकरण बिगड़ने के आसार दिख रहे हैं.

इस्तीफे का किया ऐलान

तिमारपुर से आप विधायक दिलीप पांडे ने अपने कार्यकर्ताओं से कुछ और काम करने की बात कही. इस बात को सुनने के बाद उनके समर्थक समझ गए कि पांडे का टिकट कट गया है. अब कार्यकर्ताओं का गुस्सा AAP पार्टी को भारी पड़ सकता है. दिलीप पांडे का टिकट कटने की आशंकाओं के बीच समर्थकों ने बगावत के आवाज उठाए हैं. स्थिति यह हो गई कि आम आदमी पार्टी की पूरी तिमारपुर विंग के ही सदस्यों ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. इन कार्यकर्ताओं ने यह भी कह दिया है कि किसी भी नए संभावित उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार कतई नहीं करने वाले हैं.

आप कार्यकर्ताओं का विरोध

ऐसी खबरें हैं कि करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोग कथित तौर पर इस्तीफा लेकर पार्टी के फैसले का विरोध करते दिखे. पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि वे पार्टी तो नहीं छोड़ रहे लेकिन पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं. इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें आप कार्यकर्ता कहते दिख रहे हैं कि हम आप कार्यकर्ता तिमारपुर विधानसभा के सदस्य अपने सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘तो अभी दे दूंगा इस्तीफा…’, संजय राऊत के भाई ने क्यों कर दी विधायकी छोड़ने की पेशकश?

दिलीप पांडे का टिकट कटा

दिलीप पांडे को इस बार चुनाव में टिकट नहीं मिला है. जिसके चलते वे अब पार्टी के कार्यकर्ता जो दिलीप पांडेय के समर्थक है उन्होंने कहा है कि वह किसी भी तरह के चुनाव प्रचार या काम नहीं करेंगे. उनका कहना है कि जिसके खिलाफ हम तीन बार से चुनाव लड़ रहे हैं, अब उसके ही साथ चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.

दिलीप पांडे के कुछ समर्थकओं ने इस दौरान विरोध करते हुए रोने भी लगे. तिमारपुर सोशल मीडिया इंचार्ज सुंदर मल्होत्रा ने एक्स पर अपना इस्तीफा शेयर किया है, जिसमें लिखा था कि वे ऐसे व्यक्ति के लिए नहीं लड़ सकते, जो टिकट खरीदने के लिए कुख्यात माना जाता है और तीन बार उसे AAP द्वारा ही हराया जा चुका है.

6 दिसंबर को ही दिलीप पांडे ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वे अब विधानसभा चुना नहीं लड़ेंगे. इधर, बीजेपी नेता सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू आप में चले गए हैं. उनका तिमारपुर सीट से टिकट माना जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें