देश का Most Educated राज्य बना ड्रग्स का नया गढ़, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा, पंजाब को भी छोड़ा पीछे
केरल में तेजी से बढ़ रही नशे का कोरोबार
Kerala: एक समय था जब पंजाब हर तरह के नशे से सराबोर था. हालांकि, उड़ता पंजाब का ये स्थिति अभी भी बरकरार है. मगर अब नशे के कारोबार में पंजाब पीछे हो गया है. अब पंजाब की जगह देश के मोस्ट एडुकेटेड स्टेट ने जगह ली है. यानी केरल ने. अब उड़ता केरल बन गया है. केरल इन दिनों नशीली दवाओं के दुरुपयोग की एक बड़ी और तेजी से बढ़ती समस्या से जूझ रहा है.
केरल में नशे की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है. ड्रग्स का रैकेट राज्य के स्कूलों तक फैल चूका है. जिससे शांति का माहौल भी टूट रहा है. नशीले पदार्थ हर कोने में आसानी से पहुंच गए हैं, जिससे हिंसा और निराशा की स्थिति बन गई है. घरेलू कलह के मामले बढ़ रहे हैं. यहां तक कि भाई-बहनों के बीच यौन शोषण जैसे मामलों में भी इजाफा हुआ है.
केरल में अब स्थिति काफी खराब होती जा रही है. 2024 में केरल में 24,517 ड्रग्स से संबंधित मामले दर्ज किए गए, जबकि पंजाब में यह संख्या 9,734 थी.
330 फीसदी का इजाफा
केरल में ड्रग्स के मामलों में 2021 से 2024 के बीच 330 फीसदी का इजाफा हुआ है. यहां लोगों का रुझान अब गांजा से सिंथेटिक ड्रग्स की ओर बढ़ा है. ड्रग्स लेने वालों में डॉक्टर से लेकर स्कूल के बच्चों तक शामिल हैं. शैक्षिक संस्थान अब ड्रग्स के उपयोग का प्रमुख स्थान बन गए हैं. ड्रग्स अब कैंडीज और आइसक्रीम के रूप में उपलब्ध हैं, और ड्रग टेस्ट किट की बिक्री तेजी से बढ़ी है. क्योंकि परेशान माता-पिता अपने बच्चों की जांच करने के लिए इन्हें खरीद रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा का विवादों से पुराना नाता, कभी CJI तो कभी सलमान खान, फिसल चुकी है कई बार जुबान