‘झुकेंगे नहीं…’, पुष्पा-स्टाइल में खड़गे का पलटवार, बोले- अनुराग ठाकुर के आरोपों ने मेरी भावनाओं को आहत किया

राज्यसभा में बोलते हुए खड़गे ने कहा कि वो टूट जाएंगे लेकिन झुकेंगे नहीं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अनुराग ठाकुर के आरोपों ने उनकी भावनाओं को आहत किया है
Mallikarjun Kharge

मल्लिकार्जुन खड़गे

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर गंभीर आरोप लगाए थे. अनुराग ठाकुर ने कर्नाटक के एक घोटाले में खड़गे का नाम घसीटा था. इसको लेकर अब खड़गे का बयान आया है. राज्यसभा में गुरुवार को अनुराग ठाकुर के बयान पर भड़के खड़गे ने कहा कि अगर ठाकुर ने ये आरोप साबित कर दिए तो वे इस्तीफा देने को तैयार हैं. साथ ही खड़गे ने अनुराग ठाकुर से माफी की मांग भी की.

राज्यसभा में बोलते हुए खड़गे ने कहा कि वो टूट जाएंगे लेकिन झुकेंगे नहीं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अनुराग ठाकुर के आरोपों ने उनकी भावनाओं को आहत किया है और उनको अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानें उच्च सदन का नंबरगेम

मेरी छवि को नुकसान हुआ- मल्ल्किार्जुन खड़गे

अनुराग ठाकुर के आरोपों पर खड़गे ने पलटवार करते हुए कहा, ‘मेरा जीवन संघर्षों से भरा रहा है लेकिन मैंने हमेशा मूल्यों का ध्यान रखा है. लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने मेरे खिलाफ बेबुनियादी आरोप लगाए. मेरे सहयोगी ने उनके अपमानजनक बयान को चुनौती दी कि वह अपना बयान वापस लें, लेकिन नुकसान हो चुका है.” खड़गे ने कहा कि अब मीडिया ने उस बयान को दिखाया, सोशल मीडिया पर उसकी चर्चा हो रहा है. अनुराग ठाकुर के बयान से मेरी छवि को धक्का लगा है.

अनुराग ठाकुर ने लगाए थे आरोप

दरअसल, वक्फ संशोधन विधेयक पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कर्नाटक में जो घोटाले हुए उनमें मल्लिकार्जुन खड़गे का भी नाम आता है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार और अत्याचार का अड्डा बन चुका है, जिसे खत्म करने का समय आ गया है, इसका अंतिम संस्कार करने का समय आ गया है. हालांकि, खड़गे का नाम लेने पर सदन में हंगामा होने लगा, कांग्रेस सदस्यों ने इसका विरोध किया. इस पर ठाकुर ने कहा कि उनके पास सबूत हैं और बेबुनियाद आरोप नहीं लगा रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें