Kisan Andolan के बीच पीएम मोदी बोले- ‘किसान कल्याण से जुड़ा हर संकल्प पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध’
Kisan Andolan: केंद्र सरकार के ओर से किसानों से जुड़े कुछ फैसले बुधवार को किए हैं. वहीं सरकार के ओर से किसानों के साथ बातचीत के लिए फिर से प्रस्ताव रखा गया है. वहीं किसानों ने अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च दो दिनों के लिए रोक कर दिया है. इन तमाम घटनाक्रम के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए सरकार की प्रतिबद्धता जताई है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘देशभर के अपने किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में गन्ना खरीद की कीमत में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है. इस कदम से हमारे करोड़ों गन्ना उत्पादक किसानों को लाभ होगा.’
प्रधानमंत्री ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के पोस्ट को शेयर किया है. केंद्रीय मंत्री के पोस्ट में लिखा हुआ है, ‘गन्ना किसानों के लिए मोदी सरकार की बड़ी सौगात. किसानों के हित में अहम निर्णय लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने चीनी सीजन 2024-25 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए FRP को बढ़ाकर ₹340 प्रति क्विंटल किया.’
कीमतों में बढ़ोतरी
दरअसल, केंद्र सरकार ने गन्ने की एफआरपी 10.25 फीसदी बढ़ाकर 340 रुपए प्रति क्विंटल कर दी है. 9.5 फीसदी या उससे कम रिकवरी वाली चीनी मिलों के लिए एफआरपी 315.10 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: राज्यसभा चुनाव में ‘गेम चेंजर’ बनेंगे राजा भैया? सपा के बाद BJP नेताओं से मुलाकात ने बढ़ाई हलचल
वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, “पंजाब में किसान संगठनों के साथ कई दौर की सार्थक बातचीत हुई है. अभी भी किसानों को कहा है कि इसका समाधान हम वार्ता से निकालेंगे. सरकार किसानों के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है, हम फिर से बात कर सकते हैं.”
इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “आगामी गन्ना सीजन के लिए 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 की अवधि में मूल्य निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है. वर्ष 2024-25 के लिए मूल्य 340 रुपये प्रति क्विंटल तय करने का निर्णय लिया गया है, जो पिछले वर्ष 315 रुपये था, जो इस वर्ष बढ़कर 340 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है.”