Kishtwar Encounter: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जैश कमांडर सैफुल्लाह समेत 3 आतंकी ढेर
प्रतीकात्मक तस्वीर
Kishtwar Encounter: शुक्रवार यानी 11 अप्रैल की देर रात जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में जैश कमांडर समेत 3 आतंकी मारे गए. जैश कमांडर की पहचान सैफुल्लाह के तौर पर हुई है. इलाके में हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से तलाशी अभियान जारी है.
कमांडर पर था 5 लाख रुपये का इनाम
मुठभेड़ में मारे गए जैश कमांडर पर 5 लाख रुपये का इनाम था. डोडा जिले के भदरवाह में भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोला है. पहाड़ी इलाकों में आतंकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. वहीं व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि मुठभेड़, किश्तवाड़ जिले के चत्रू फॉरेस्ट एरिया में आर्मी और पुलिस के ज्वॉइंट सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान हुईं. मुठभेड़ के बाद इलाके में छिपे आतंकियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पुलिस रिश्वत के पैसे नहीं लौटाती’, शामली में दारोगा का ऑडियो वायरल; SP ने किया सस्पेंड
शनिवार को सेना की ओर से सुबह 11.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी जाएगी.
3 दिनों से जारी था अभियान
सेना अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ ये अभियान पिछले 3 दिनों से जारी था. इनपुट के आधार किश्तवाड़ जिले के चत्रू फॉरेस्ट एरिया में ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी हुई. संयुक्त टीम ने जवाबी कार्रवाई की. इसमें 3 आतंकी ढेर हो गए. इलाके में मौसम अच्छा ना होने के बावजूद जवानों का जोश बरकरार रहा.
19 दिनों में 5 मुठभेड़ हुई
सेना और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार पहाड़ी इलाकों में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पिछले 19 दिनों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 5 मुठभेड़ हो चुकी है. ये मुठभेड़ कठुआ में 3, उधमपुर में एक और किश्तवाड़ जिले में एक हुई. 27 मार्च को हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे और 4 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे.