Kulgam Encounter: कुलगाम में 9 दिन से जारी मुठभेड़ में दो जवान शहीद, तीन आतंकी ढेर

Kulgam Encounter: 'ऑपरेशन अखल' के तहत सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है, जबकि दो से तीन आतंकी अभी भी घने जंगलों में छिपे हुए हैं.
Kulgam Encounter

9 दिन से जारी 'ऑपरेशन अखल'

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में 1 अगस्त से शुरू हुआ आतंकवाद विरोधी अभियान, जिसे ‘ऑपरेशन अखल’ नाम दिया गया है, 9वें दिन भी जारी है. यह मुठभेड़ पिछले कई दशकों में सबसे लंबे समय तक चलने वाले आतंक विरोधी अभियानों में से एक बन गया है. सुरक्षा बलों ने अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया है, लेकिन कम से कम दो से तीन आतंकी अभी भी घने जंगलों और गुफाओं में छिपे हुए हैं.

2 जवान शहीद, कई घायल

इस ऑपरेशन में भारतीय सेना के दो जवान, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह, शहीद हो गए. इसके अलावा, मुठभेड़ के दौरान 10 से अधिक जवान घायल हो चुके हैं. बीती रात 8 अगस्त को हुई तीव्र गोलीबारी में दो अन्य जवान घायल हुए. चिनार कोर ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साहस और समर्पण की सराहना की.

आतंकियों का सफाया

सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकी का शव बरामद किया है, जबकि दो अन्य आतंकियों के मारे जाने की सूचना है, हालांकि उनके शव अभी तक नहीं मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक, आतंकी घने जंगलों और गुफाओं का सहारा लेकर अपनी स्थिति बदल रहे हैं, जिससे ऑपरेशन में चुनौतियां बढ़ रही हैं.

सुरक्षा बलों की रणनीति

सुरक्षा बलों ने आतंकियों का पता लगाने के लिए ड्रोन, क्वाडकॉप्टर, हेक्साकॉप्टर और अटैक हेलिकॉप्टर रूद्र का उपयोग किया है. पैरा कमांडो भी इस अभियान में सहायता कर रहे हैं. सेना, सीआरपीएफ, और जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप संयुक्त रूप से ऑपरेशन चला रही है. इलाके की सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स को सील कर दिया गया है ताकि आतंकियों को भागने का मौका न मिले.

क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था

मुठभेड़ के चलते अखल गांव और आसपास के इलाकों से अधिकांश लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ जिले में भी आतंकी ठिकानों पर छापेमारी की है. सेना के वरिष्ठ अधिकारी, जिसमें उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा शामिल हैं, इस अभियान पर कड़ी नजर रख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Pakistan: ‘अमेरिका समेत तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का स्वागत…’, पाकिस्तान का कश्मीर पर एक और पैंतरा

ऑपरेशन का महत्व

‘ऑपरेशन अखल’ को हाल के सालों में सबसे बड़े आतंकवाद विरोधी अभियानों में से एक माना जा रहा है. इससे पहले ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया गया था, जिसका जिक्र गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में भी किया था. कुलगाम में चल रहा यह अभियान आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की आक्रामक रणनीति को दर्शाता है.

ज़रूर पढ़ें