Kumar Vishwas के मन में क्या? PM मोदी की तारीफ में गढ़े कसीदे, यूजर बोले- ‘कब ज्वॉइन कर रहे हैं आप’

Kumar Vishwas: कुमार विश्वास ने कहा कि प्रधानमंत्री का भाषण किसी सफल राजनेता का अपने राजनैतिक विचार के प्रकटीकरण का शानदार उदाहरण था.
Kumar Vishvas

कवि कुमार विश्वास (सोशल मीडिया)

Kumar Vishwas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने काग्रेंस पर जमकर जुबानी हमले बोले. जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया. विपक्ष के नेताओं ने पीएम मोदी के बयान पर रिएक्शन दिया. लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा कवि कुमार विश्वास के प्रतिक्रिया की हो रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी.

सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर कुमार विश्वास ने लिखा, ‘संसद में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण किसी सफल राजनेता का अपने राजनैतिक विचार के प्रकटीकरण का शानदार उदाहरण था. जराती भाषी होकर भी, संसद से लेकर देश भर की सभाओं तक सरल-सहज हिंदी में वे जिस प्रकार अपनी वैचारिकी की स्पष्ट रेखा खींच कर दोनों पक्षों को सम्मिलित कर लेते हैं वह राजनीति में काम कर रहे सभी लोगों के लिए सीखने लायक है.’

ट्रोल कर रहे यूजर्स

कुमार विश्वास के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, ‘कब ज्वॉइन कर रहे हैं आप?’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बिलकुल सही कहा आपने 73 वर्ष का व्यक्ति टेक्नोलॉजी , इकॉनमी , इंडस्ट्री , इकॉनमी की बात करता है वहीं युवा नेता जातिगत जनगणा का झुनझुना बजा रहा है फिर बोलेगा ईवीएम हैक हो गया.’

ये भी पढ़ें: Delhi News: CM अरविंद केजरीवाल के PS और कई AAP नेताओं पर ED की छापेमारी, सांसद एनडी गुप्ता के यहां भी छापा

संतोष नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘विश्वास जी, लोहा गरम है हथौड़ा मार दीजिए अर्थात् राज्यसभा चुनाव नज़दीक है “पृथ्वीराज रासो” का अंतिम पन्ना लिख कर अपनी राजनीतिक यात्रा को अजर अमर कर दीजिए.’

एक और अन्य यूजर ने लिखा, ‘कविराज बदले बदले से लग रहे हैं. लगता है फिर से सपने में राज्यसभा दिख रही है.’ बता दें कि फिर से उनके राज्यसभा जाने की अटकलें शुरू हो गई है. हालांकि अभी तक इन अटकलों पर कवि की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ज़रूर पढ़ें