Bihar: “इतिहास में ‘जंगलराज’ के नाम से दर्ज हुआ लालू-राबड़ी काल…”, पटना में अमित शाह ने साधा निशाना

Bihar: गोपालगं में रैली से पहले शाह ने लालू-राबड़ी के कार्यकाल को जंगलराज कहते हुए शब्दों के बाण छोड़े. उन्होंने कहा- '15 साल बिहार में लालू और राबड़ी की सरकार रही, इनका ये कार्यकाल इतिहास के पन्नो में 'जंगलराज' के नाम से दर्ज हो गया है.
Amit Shah

अमित शाह

Bihar: दो दिन के दौरे पर बिहार गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पटना पहुंचे. 30 मार्च को पटना के बापू सभागार में हुए कार्यक्रम के दौरन उन्होंने जमकर राजद सुप्रीमो और उनके कार्यकाल पर हमला बोला. इसके बाद वह गोपालगं में रैली के लिए रवाना हो गए. इस रैली से पहले शाह ने लालू-राबड़ी के कार्यकाल को जंगलराज कहते हुए शब्दों के बाण छोड़े. उन्होंने कहा- ’15 साल बिहार में लालू और राबड़ी की सरकार रही, इनका ये कार्यकाल इतिहास के पन्नो में ‘जंगलराज’ के नाम से दर्ज हो गया है.

लालू एंड कंपनी ने बंद किया चीनी मील- शाह

रविवार को पटना में अमित शाह ने चुनावी बिगूल बजाते लालू यादव पर जमकर गरजा. लालू यादव के कार्यकाल को लेकर उन्होंने कहा कि लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटने का काम किया है. शाह ने कहा- ‘बीते 10 साल में मोदी सरकार ने देश के 60 करोड़ गरीब के लिए काम किया. मैं लालू जी से पूछता हूं कि आपने गरीबों के लिए कुछ किया हो तो खाका लेकर आइए.’

फिर से खोलूंगा चीनी मील- शाह

शाह ने ये भी कहा- ‘लालू यादव ने गरीबों ने कुछ नहीं किया. मोदी जी ने गरीबों की मदद के लिए सहकारिता क्षेत्र में काम किया. सहकारिता क्षेत्र का सबसे ज्यादा फायदा बिहार को होने वाला हैं. लालू यादव के शासन में विकास चौपट हुआ. चीनी मिले बंद हुईं. मैं जनता से कहने आया हूं कि फिर से NDA की सरकार बनाइए, हम चीनी मिलों को फिर से शुरू करेंगे.

बापू सभागार में सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. अमित शाह ने 2025 के विधानसभा चुनाव में जीत का संकल्प लेने का आह्वान किया. उन्होंने लालू यादव से गरीबों के लिए किए गए कार्यों के बारे में सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए कई काम किए हैं. उन्होंने बिहार में चीनी मिलों को फिर से शुरू करने का वादा किया.

लालू-राबड़ी पर बरसे अमित शाह

राजधानी पटना में अमित शाह ने लालू-राबड़ी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा- ‘मैं लालू जी से पूछता हूं कि आपने गरीबों के लिए कुछ किया हो तो खाका लेकर आइए. लालू यादव ने गरीबों ने कुछ नहीं किया. राजद के शासन काल में अपहरण, हत्या, लूट और नरसंहार होता था. बिहार का नाम बदनाम हुआ. NDA की सरकार ने बिहार के विकास के लिए काम किया. बिहार में जंगलराज है अब ये नहीं कहा जा सकता.

उन्होंने आगे कहा- ‘लालू यादव के शासन में विकास चौपट हुआ. चीनी मिले बंद हुईं. जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी और लालू यादव मंत्री थे, तब बिहार को 2 लाख 80 हजार करोड़ रूपए मिले. मैं उनसे पूछना चाहता हूं उन पैसों का क्या हुआ. शाह ने मोदी सरकार के काम को गिनाते हुए कहा- ‘बिहार में मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में 9 लाख 23 हजार करोड़ रुपए दिए गए. साथ ही 4 लाख करोड़ के सड़क-पुल के प्रोजेक्ट, 1 लाख करोड़ के रेल प्रोजेक्ट और 2 लाख के एयरपोर्ट प्रोजेक्ट दिए गए.’

यह भी पढ़ें: “भारत की संस्कृति को मिटाने के लिए कई क्रूर प्रयास किए गए, लेकिन…”, नागपुर में बोले PM मोदी, RSS को बताया ‘वट वृक्ष’

बिहार में NDA सरकार बनाने की अपील

NDA सरकार बनाने को लेकर अमित शाह ने अपील भी की. शाह ने मंच से कहा कि 2025 में विजय के संकल्प बांधकर भारत माता की जय बोलिए. 2025 में बिहार में पूर्ण बहुमत वाली NDA सरकार बनने जा रही है.

ज़रूर पढ़ें