दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई की मांग, एलजी ने पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी

एलजी वीके सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर दो महीने के अंदर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को चिह्नित करें और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें.
LG

वीके सक्सेना

Delhi: एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा है कि पुलिस एक विशेष अभियान चलाकर अगले दो महीने के अंदर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को चिह्नित करें और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें.

मुस्लिम नेताओं की मांग पर लिया गया फैसला

एलजी ने यह निर्णय हजरत निजामुद्दीन और बस्ती हजरत निजामुद्दीन के उलेमाओं और मुस्लिम नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद लिया है. प्रतिनिधिमंडल ने एलजी से मुलाकात कर बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों के प्रति हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताई थी. उन्होंने दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की मांग भी की थी.

इसके बाद एलजी की ओर से मुख्य सचिव ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है. आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि दो माह के भीतर अवैध बांग्लादेशियों को चिह्नित कर उनकी सूची तैयार की जाए. साथ ही, इस प्रक्रिया की नियमित रिपोर्ट हर सप्ताह एलजी को सौंपी जाए.

यह भी पढ़ें: 2 साल में 120 तारीखें, 3 करोड़ की डिमांड और फिर खो गई जिंदगी…रुला देगी अतुल सुभाष की दर्दनाक कहानी

यह गंभीर विषय

एलजी की तरफ से पत्र में कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाया गया यह मुद्दा बेहद गंभीर है. दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों की उपस्थिति न केवल सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय है, बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक संतुलन को भी प्रभावित करता है.

इस मामले में सरकार और पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह राजधानी में अवैध गतिविधियों और घुसपैठ पर कड़ी निगरानी रखे. एलजी द्वारा दिए गए निर्देश इस बात का संकेत हैं कि आने वाले समय में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें