Delhi Election: 80 लाख का कर्ज, पत्नी के पास 59 लाख की संपत्ति, जानिए अवध ओझा की कितनी है नेटवर्थ

Delhi Election: आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अवध ओझा की संपत्ति को लेकर अक्सर चर्चा होती है कि वो कितने अमिर हैं. ओझा की संपत्ति को लेकर पहला खुलासा हुआ है.
Awadh Ojha Affidavit

अवध ओझा ने अपने नॉमिनेशन के हलफनामे में बताया है कि वह करोड़पति हैं

Delhi Election: अपने अलग अंदाज से UPSC की कोचिंग पढ़ाने वाले मशहूर टीचर अवध ओझा इस बार चुनावी मैदान में हैं. कोचिंग टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने AAP के टिकट पर दिल्ली के पटपड़गंज सीट से नामांकन दाखिल किया है. आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अवध ओझा की संपत्ति को लेकर अक्सर चर्चा होती है कि वो कितने अमिर हैं. ओझा की संपत्ति को लेकर पहला खुलासा हुआ है, जिसमें उन्होंने लाखों के कर्ज की जानकारी दी है.

संपत्ति का विवरण

AAP के टिकट पर दिल्ली के पटपड़गंज सीट से चुनावी मैदान में पहली बार उतरे अवध ओझा ने अपने नॉमिनेशन के हलफनामे में बताया है कि वह करोड़पति हैं. ओझा के हलफनामे के अनुसार, उनकी चल अचल संपत्ति 4 करोड़ 85 लाख 89 हजार 374 रुपए की है. जबकि उनकी पत्नी के पास 59 लाख 8 हजार 304 रुपए की चल संपत्ति है. इसके अलावा, ओझा के बच्चों के पास लगभग 5 लाख रुपए की चल संपत्ति है. ओझा के पास 1.5 लाख रुपए कैश है, जबकि उनकी पत्नी मंजरी ओझा के पास 28,500 रुपए कैश हैं.

लाखों का सोना

ओझा ने अपने हलफनामें में यह भी बताया है कि उनके पास 9.67 लाख रुपये मूल्य का सोना है. जबकि उनकी पत्नी के पास 20 लाख रुपए का सोना है. ओझा के नाम एक महिंद्र स्कॉर्पियो कार है, जबकि उनकी पत्नी मंजरी ओझा के नाम पर एक टाटा टियागो कार है.

खुद के 2 फ्लैट भी

हाल ही में आम आदमी पार्टी से जुड़े अवध ओझा के पास ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में दो फ्लैट हैं. जबकि उनकी पत्नी के नाम लखनऊ, हरिद्वार और वजीराबाद में आवासीय घर हैं. ओझा के मुताबिक, उनके पास कुल 1.45 करोड़ की अचल संपत्ति है, जबकि पत्नी के पास कुल 1.6 करोड़ की अचल संपत्ति है.

पति पत्नी पर लाखों के कर्ज

हलफनामे में दर्ज जानकारी के मुताबिन ओझा और उनकी पत्नी पर लाखों का कर्ज है. ओझा के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है के साथ ही 80 लाख का लोन है, जबकि उनकी पत्‍नी के नाम पर 21.7 लाख रुपये का कर्ज है. ओझा के हलफनामे के मुताबिक दोनों पति-पत्नी के नाम पर कोई एग्रीकल्‍चर लैंड नहीं है.

यह भी पढ़ें: CG News: कौन हैं किरण सिंहदेव? जिनपर दूसरी बार BJP ने जताया भरोसा और सौंपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान

दिल्‍ली में 5 फरवरी को चुनाव

दिल्‍ली में 70 विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होगा. चुनाव का परिणाम 8 फरवरी 2025 को आएगा. दिल्ली में इस बार 1 करोड़ 55 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

ज़रूर पढ़ें