भारत में मिले HMPV Virus के 3 मामले तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown, लोग बोले- अब दूरदर्शन पर दिखेगा रामायण-महाभारत
HMPV Virus: चीन के बाद भारत में भी HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के तीन मामले सामने आए हैं. सोमवार को कर्नाटक में 3 महीने की बच्ची और 8 महीने के बच्चे में यह संक्रमण मिला था. दोनों की जांच बेंगलुरु के एक अस्पताल में की गई थी. वहीं अहमदाबाद में भी HMPV वायरस का एक मामला सामने आया है. यहां 2 महीने के बच्चे में HMPV का संक्रमण पाया है. दूसरी तरफ, HMPV वायरस के भारत में तीन मामले आने के बाद सोशल मीडिया पर लॉकडाउन (Lockdown) की चर्चा होने लगी है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर मीम बनाने लगे हैंं और कहने लगे हैं कि क्या पता फिर देश में लॉकडाउन लग जाए.
दरअसल, कोरोना महामारी के कारण देश में लॉकडाउन लगा था और तब लोग अपने घरों में कैद हो गए थे. ऑफिस भी बंद हो गए थे और वर्क फ्रॉम होम कल्चर शुरू हो गया था. वहीं एक बार फिर HMPV वायरस के मामले सामने आने के बाद लोगों में इस तरह की चर्चा शुरू हो गई है.
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
यूजर्स सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के नाम पर मीम बनाने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, “बेंगलुरु में HMPV वायरस का मामला सामने आने के बाद बोर्ड एग्जाम स्टूडेंट्स का हाल…” यूजर से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लड़के डांस कर रहे हैं.”
इसी तरह, एक यूजर ने बॉलीवुड सेलेब्स का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे थाली पीट रहे हैं. इसके जरिए यूजर ने लॉकडाउन के दिनों को याद किया है.
एक यूजर ने लिखा है, “लगता है दूरदर्शन पर महाभारत, रामायण देखने के दिन वापस आ रहे हैं.”
जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा है, “वायरस के मामले इंडिया में मिलने के बाद स्कूल जाने वाले बच्चों में खुशी की लहर”
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने क्या कहा?
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कहा गया है कि इसको लेकर बहुत घबराने की जरूरत नहीं है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस वायरस को लेकर कहा, “स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि HMPV वायरस कोई नया वायरस नहीं है. इसकी पहचान सबसे पहले 2001 में हुई थी और यह कई सालों से पूरी दुनिया में फैल रहा है. HMPV सांस और हवा के जरिए फैलता है. यह हर उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है.
उन्होंने कहा, “यह वायरस सर्दियों और शुरुआती वसंत के महीनों में ज्यादा फैलता है. चीन में HMPV के मामलों की हालिया रिपोर्टों के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय, ICMR और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र चीन के साथ-साथ पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं. WHO ने स्थिति का संज्ञान लिया है और जल्द ही अपनी रिपोर्ट हमारे साथ साझा करेंगे. भारत में किसी भी सामान्य श्वसन वायरल रोगजनकों में कोई उछाल नहीं देखा गया है. स्थिति की समीक्षा के लिए 4 जनवरी को स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैठक आयोजित की गई. हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. हम ये कह सकते हैं कि हमें चिंता का कोई कारण नहीं होना चाहिए.”
क्या है HMPV?
बता दें कि HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस का प्रभाव छोटे बच्चों पर ज्यादा देखने को मिल रहा है. इसके लक्षण कोविड-19 जैसे हैं. इसमें मरीज को खांसी, बुखार और गले में घरघराहट जैसी दिक्कतें होती हैं. यह वायरस खांसने और छींकने से फैलता है और गंभीर मामलों में निमोनिया हो सकता है. बता दें कि साल 2001 में पहली बार इसकी पहचान की गई थी.