Lok Sabha Election 2024: बिहार में 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM, विधायक बोले- ‘हम कर रहे हैं चुनाव लड़ने की तैयारी’

Lok Sabha Election 2024: बिहार में AIMIM ने इस बार 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से विधायक अख्तरुल ईमान इसकी जानकारी दी.
Asaduddin Owaisi

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का ऐलान इसी सप्ताह होने की संभावना जताई जा रही है. आगामी आम चुनाव को देखते हुए हर पार्टी अपने मिशन को धार देने में लगी हुई है. कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है. हालांकि बिहार में अभी भी दोनों मुख्य गठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान नहीं हो पाया है. लेकिन राज्य में एआईएमआईएम ने अपने पत्ते खोल दिए हैं.

बिहार में AIMIM ने इस बार 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से विधायक अख्तरुल ईमान इसकी जानकारी बुधवार को मीडिया के साथ साझा की है. बिहार में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष और अख्तरुल ईमान ने कहा, ‘बिहार की 40 में से 11 सीटों पर हम चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.’


सूत्रों की मानें तो AIMIM बिहार की जिन 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनमें किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, काराकाट, बक्सर, गया, मुजफ्फरपुर और उजियारपुर लोकसभा सीट शामिल हैं. हालांकि पार्टी कुछ और छोटे दलों के साथ गठबंधन पर विचार कर रही है और गठबंधन के लिए बातचीत जारी है.

इनके खिलाफ उम्मीदवार उतारने का फैसला

गौरतलब है कि AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘हम लोगों ने इंडिया गठबंधन के तहत शामिल होने का इरादा किया था. राष्ट्र हित और दलितों के हित में जरूरी है कि इसका ध्यान रखा जाता. लेकिन सेकुलरिज्म के नाम पर उनकी हिस्सेदारी अभी तक तय नहीं हो पाई है. लेकिन अब हम बीजेपी, जेडीयू और बीजेपी के खिलाफ कैंडिडेट उतारने का फैसला किया है.’

ये भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा विधानसभा में नायब सिंह सैनी ने हासिल किया विश्वासमत, ध्वनिमत से पास हुआ प्रस्ताव

बता दें कि सीमांचल की चार सीटों पर एआईएमआईएम के चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन अब पार्टी ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. AIMIM के चुनाव लड़ने से बीजेपी के खिलाफ मुस्लिम वोट बंटने की संभावना है. जिसका फायदा बीजेपी गठबंधन को हो सकता है.

ज़रूर पढ़ें