Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव से नाराजगी के बाद आगे क्या होगी पल्लवी पटेल की रणनीति? इस वीडियो के जरिए दिया संकेत

Lok Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव के वक्त से अखिलेश यादव से नाराज चल रहीं सिराथू से सपा विधायक पल्लवी पटेल का अब मन बदला नजर आ रहा है.
Pallavi Patel

सपा विधायक पल्लवी पटेल

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के कई नेताओं के नाराजगी सामने आई थी. पार्टी विधायकों की नाराजगी और फिर क्रॉस वोटिंग करने वाले नेताओं के कारण सपा के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा था. तब रामजी लाल सुमन और जया बच्चन ने जीत दर्ज की थी. वहीं अखिलेश यादव के करीबी आलोक कुमार को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब अखिलेश यादव के लिए राहत भरी खबर सामने आई है.

दरअसल, राज्यसभा चुनाव के वक्त उम्मीदवारों को लेकर अखिलेश यादव से नाराज चल रहीं सिराथू विधायक पल्लवी पटेल का अब मन बदला नजर आ रहा है. सपा विधायक ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जिक्र करते हुए नजर आ रही हैं. ये वीडियो प्रयागराज का है, जहां वह एक जनसभा को अपना दल कमेरावादी के 29वें स्थापना दिवस पर संबोधित कर रही थीं.

वीडियो में कही ये बात

पल्लवी पटेल ने वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मिले मुलायम सोनेलाल.’ इस दौरान उनके साथ मंच पर पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. यह जनसभा प्रयागराज के सोरांव में हुई थी. सपा विधायक वीडियो में कहा रही हैं, ‘अपना दल के 29वें स्थापना दिवस पर लखनऊ में आपने नारा दिया था- मिले मुलायम सोनेलाल… ये केवल दो व्यक्तियों का नाम नहीं है. ये केवल दो पार्टियों का नाम नहीं है ये दो विचारधाराओं का नाम है.’

ये भी पढ़ें: Electoral Bond: SBI को सुप्रीम कोर्ट से झटका, समय बढ़ाने की मांग खारिज, कल तक जारी करनी होगी पूरी डिटेल

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर इस विचारधारा को ऊपर से लेकर जमीन तक और जमीन से लेकर ऊपर तक उतारने का वास्तविक रूप से काम हमने कर दिया तो विश्वास मानिए कि सामाजिक न्याय को स्थापित करने का जो नारा पीडीए का है उस नारे को स्थापित कर पाएंगे और सत्ता बदल पाएंगे.’ गौरतलब है कि पल्लवी पटेल ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इस बयान से जरिए स्पष्ट कर दिया है कि वह सपा गठबंधन के साथ ही रहेंगे.

बता दें कि पल्लवी पटेल की नाराजगी के बाद उनकी मां और अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल के चुनाव लड़ने की चर्चा थी. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया गया है कि पल्लवी पटले फूलपुर से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार हो सकती हैं. बीते विधानसभा चुनाव में उन्होंने सिराथू से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हराया था.

ज़रूर पढ़ें