Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव का ऐलान, कांग्रेस के साथ हुआ सीटों का बंटवारा, INDIA गठबंधन लड़ेगा चुनाव

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है.
UCC Bill

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: यूपी में इंडिया गठबंधन की तस्वीर साफ हो गई है. राज्य में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आरएलडी के बीच गठबंधन हो गया है. ये सभी दल इंडिया गठबंधन के तहत राज्य में चुनाव लड़ेंगे. इसका ऐलान शनिवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर इस गठबंधन में सीट बंटवारे की जानकारी दी है.

अखिलेश यादव ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे का एलान किया है. उन्होंने लिखा, ‘कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है. ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा. ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी.’

दरअसल, इस महीने यूपी में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा नेताओं के बीच तीन दौर की बैठक हो चुकी थी. जिसके बाद रामगोपाल यादव और अखिलेश यादव ने संकेत दिया था कि सीटों पर बात लगभग फाइनल हो चुकी है. लेकिन अब सीट बंटवारे का एलान हो गया है.

RLD के साथ हो चुका है गठबंधन

इससे पहले आरएलडी और सपा में भी सीटों की बात फाइनल हो चुकी है. इसका ऐलान भी अखिलेश यादव ने किया था. तब उन्होंने जयंत चौधरी के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा था, ‘राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई. जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं.’

ये भी पढ़ें: Budget 2024: पूर्व PM की बराबरी करेंगी निर्मला सीतारमण, लिस्ट में मनमोहन सिंह, अरुण जेटली और चिदंबरम से आगे होगा नाम

सूत्रों की माने तो सपा और आरएलडी के बीच सात सीटों पर बात हुई है. हालांकि कुछ सीटों पर सपा के उम्मीदवार आरएलडी के चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार होंगे. वहीं सपा गठबंधन के साथ ही अपना दल कमेरावादी का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. सूत्रों की माने तो उन्हें गठबंधन में एक सीट मिलेगी.

अपना दल कमेरावादी के उम्मीदवार को सपा के टिकट पर मैदान में उतारा जा सकता है. बीते दिनों के दौरान पल्लवी पटेल के चुनाव लड़ने की चर्चा थी. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो चुनाव लड़ेंगी या नहीं. बता दें कि पल्लवी पटेल सिराथू से सपा की विधायक हैं.

ज़रूर पढ़ें