“15 सेकेंड नहीं एक घंटा ले लीजिए, बता दो कहां आना है”, नवनीत राणा के बयान पर बौखलाए ओवैसी ने किया पलटवार
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच अब सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. राजनीतिक दल के नेताओं के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद नवनीत कौर राणा का बयान सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, वह हैदराबाद लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं, जहां उन्होंने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन औवैसी और उनके छोटे भाई को अकबरुद्दीन औवैसी को लेकर विवादित बयान दिया था. अब उस पर औवीसी ने पलटवार किया है.
बीजेपी सांसद नवनीत राणा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं बोलता हूं कि आप पीएम मोदी को 15 सेकेंड दे दीजिए. आप क्या करेंगे?… जैसा मुख्तार अंसारी के साथ किया वैसा ही करेंगे?… 15 सेकेंड नहीं बल्कि 1 घंटा ले लीजिए. हम भी देखना चाह रहे हैं कि आपमें अभी भी इंसानियत बाकी है या नहीं… बल्कि हमें बता दीजिए कहां आना है हम भी आ जाते हैं…”
ये भी पढ़ें- रूस का सनसनीखेज दावा, “भारत के लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा अमेरिका”
नवनीत राणा ने अपने बयान में क्या कहा था?
बीजेपी सांसद नवनीत राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राणा को कहते सुना जा रहा है, ’15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी भाइयों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए और किधर गए.’ राणा ने कहा, एक छोटा और बड़ा भाई है. छोटा बोलता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो तो हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं.
छोटे को मेरा कहना है कि तेरे को 15 मिनट लगेंगे और हमको सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे. 15 सेकेंड पुलिस को हटाया तो छोटे-बड़े को पता नहीं लगेगा कि कहां से आए और कहां गए. सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे हम लोगों को. राणा ने अपने टिप्पणी का एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है. इसमें अकबरुद्दीन ओवैसी और असदुद्दीन औवेसी को भी टैग किया है.
"बीजेपी को लगता है कि भारत के सभी मुसलमान पाकिस्तानी हैं…हमें आरएसएस की इस विचारधारा को हराना है…"- भाजपा नेता नवनीत राणा के बयान पर बोले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी#Hyderabad #AIMIM #AsaduddinOwaisi #BJP #NavneetRana #NarendraModi #VistaarNews pic.twitter.com/fWeMdi3EYQ
— Vistaar News (@VistaarNews) May 9, 2024
AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान का पलटवार
नवनीत के बयान पर AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने पलटवार किया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता चुनाव के दौरान इस तरह का बयान दे रहे हैं, जो चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करता है. चुनाव आयोग को नवनीत राणा के इस बयान पर कड़ी कारवाई करनी चाहिए. क्योंकि इस तरह के बयान देने की वजह से दो समुदाय में तनाव बढ़ सकता है. गौरतलब है कि इस बार हैदराबाद लोकसभा सीट से AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बीजेपी ने यहां से माधवी लता को अपना उम्मीदवार बनाया है.