Lok Sabha Election 2024: चिराग पासवान को रिझाने में लगे BJP के विरोधी, पशुपति नाथ पारस के लिए नया विकल्प खोज रही पार्टी
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए के दलों के बीच कुछ राज्यों में अभी पेंच फंसा हुआ नजर आ रहा है. बिहार में गठबंधन दलों के बीच सीटों को लेकर खींचतान जारी है. चिराग पासवन को पहले पशुपति नाथ पारस रास नहीं आ रहे थे. लेकिन अब जेडीयू का बीजेपी में आना भी उन्हें रास नहीं आ रहा है. इन दोनों वजहों से चिराग पासवान नाराज बताए जा रहे हैं.
दरअसल, जेडीयू बीते जनवरी महीने में बीजेपी के साथ आई थी. तब बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी थी. जबकि इससे पहले जमुई से सांसद चिराग पासवान राज्य में बीजेपी के महत्वपूर्ण सहयोगी के तौर पर काम कर रहे थे. लेकिन नीतीश कुमार की पार्टी के फिर से बीजेपी के साथ आने से अब वह गठबंधन में चिराग पासवान अपने लिए जगह बनाने के प्रयास में लगे हुए हैं.
अटकलों को मिल रही हवा
चिराग पासवान की बीते दिनों में खामोशी तमाम अटकलों को हवा दे रही है. इसी बीच आरजेडी के ओर से इस राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए ऑफर देकर चिराग पासवान को रिझाने की एक कोशिश की गई है. आरजेडी के ओर उन्हें महागठबंधन में आने का ऑफर देते हुए आठ सीटें देने की पेशकश की गई है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी बोले- ‘आजमगढ़ का सितारा चमक रहा, एक जमाना था जब दिल्ली से होता था कार्यक्रम’
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चिराग को बिहार के अलावा यूपी में भी दो सीटों का ऑफर दिया है. सूत्रों की माने तो अब बीजेपी आगे की रणनीति पर फिर से विचार कर रही है. जबकि बिहार की राजनीति को करीब से देखने वाले बताते हैं कि राज्य में अपने 6-7 फीसदी वोट बैंक को देखते हुए चिराग पासवान एक दबाव की रणनीति पर काम कर रहे हैं.
बाते दिनों के दौरान चिराग पासवान की रणनीति केवल बिहार में ज्यादा से ज्याद सीट लेनी की रही है. हालांकि बीजेपी के लिए ये जोखिम भरा साबित हो सकता है. एक बीजेपी नेता की मानें तो ये विवाद अब जल्द सुलझ जाएगा. गठबंधन में मंत्री पारस को समस्तीपुर से चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस राज की जगह लड़ने के लिए कहा जा सकता है, जो बीते दिनों से हाजीपुर सीट पर दावा कर रहे हैं.