Lok Sabha Election 2024: लालू यादव के आरोपों पर सियासी बवाल, PM के बयान के बाद BJP नेताओं ने बदली सोशल मीडिया प्रोफाइल, लिखा- ‘मोदी का परिवार’

Lok Sabha Election 2024: BJP अध्यक्ष JP नड्डा और अमित शाह समेत सभी पार्टी नेताओं ने बदली सोशल मीडिया प्रोफाइल, लिखा- 'मोदी का परिवार'
BJP

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह

Lok Sabha Election 2024: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर अब देश में सियासी बवाल हो गया है. रविवार को पटना के गांधी मैदान जन विश्वास रैली के दौरान लालू यादव ने कहा था कि मोदी परिवारवाद पर बोलते हैं, तुम्हारे पास परिवार नहीं है. उनके इस बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया है. वहीं बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल बदल ली है. बीजेपी नेताओं ने अपने प्रोफाइल के बॉयो में जोड़ा- मोदी का परिवार’

राजद प्रमुख लालू यादव के ‘परिवारवाद’ वाले तंज के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पार्टी नेताओं ने पीएम मोदी के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपना बायो बदल लिया है. वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने लालू यादव के जवाब में लिखा, ‘मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है.’

BJP Social Media
बॉयो में जोड़ा- ‘मोदी का परिवार’

140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार- पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत-मेरा परिवार है. आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मोदी का परिवार है. देश का हर गरीब मेरा परिवार है. जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत-मेरा परिवार, इन्हीं भावनाओं का विस्तार लेकर मैं सपनों को संकल्प के साथ सिद्ध करने के लिए, आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए जूझ रहा हूं और आपके लिए जूझता रहूंगा.’

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लालू यादव को पीएम मोदी का जवाब, कहा- ‘पूरा देश कह रहा है मैं हूं मोदी का परिवार’

लालू यादव ने अपने बयान में कहा था, ‘मोदी हिंदू भी नहीं है. किसी का मां मरती है तो बेटा बाल अपना छिलवाता है. तुम क्यों नहीं छिलवाए? जब तुम्हारी मां का निधन हुआ.’ बता दें कि इससे पहले बीते चुनाव में राहुल गांधी से बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए ऐसा ही कैंपेन चलाया था.

तब राहुल गांधी कहा था- ‘चौकीदार चोर है.’ इसके बाद बीजेपी के सभी नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे चौकादार जोड़ लिया था. राजनीति के जानकारों ने इसे चुनाव का टर्निंग प्वाइंट बताया था.

ज़रूर पढ़ें