Lok Sabha Election 2024: चिराग पासवान के लिए खुले INDIA गठबंधन के रास्ते, बिहार में 8 और यूपी में 2 सीटों का मिला ऑफर

Lok Sabha Election 2024: बिहार में एनडीए गठबंधन के दो दलों की पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से दूरी ने सियासी अटकलों को हवा दे दी है.
Chirag Paswan Tejashwi Yadav

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और चिराग पासवान (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच खटपट की अटकलें बीते कुछ दिनों से लगातार चल रही है. इन गठबंधन की अटकलों के बीच इंडिया गठबंधन के ओर से चिराग पासवान को बड़ा ऑफर मिला है. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि विपक्षी दलों के गठबंधन ने चिराग पासवान को बिहार में आठ सीट और उत्तर प्रदेश में दो सीटों का ऑफर दिया है.

दरअसल, बीते लोकसभा चुनाव में एलजेपी ने छह सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन रामविलास पासवान के निधन के बाद पार्टी में बंटवारा हो गया. अब चिराग पासवान के अपने चाचा पशुपति नाथ पारस के साथ रिश्ते अच्छे नहीं हैं. हालांकि अब इंडिया गठबंधन की ओर से चिराग पासवान बीते चुनाव में जीती हुई सभी छह सीटें देने के साथ ही दो और सीटों का ऑफर दिया गया है. सूत्रों की माने तो इसके अलावा दो सीटें चिराग पासवान को यूपी में भी ऑफर की गई है.

2021 में टूटी थी पार्टी

गौरतलब है कि एलजेपी में साल 2021 में टूट हुई थी. इस टूट के बाद राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान और उनके भाई पशुपति नाथ पास के रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं. इस बंटवारे के बाद ही पशुपति नाथ पारस को एनडीए की सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद मिला था. वहीं चिराग पासवान जेडीयू के अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर लगातार जुबानी हमले करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Farmer Protest: आंदोलन में तलवार की तस्वीर देख हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- ‘हथियार के साथ बच्चों के आड़ में हो रहा प्रदर्शन’

हालांकि इस दौरान चिराग पासवान बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ भी बोलने से बचते नजर आए हैं. उन्होंने पीएम मोदी को ‘राम’ और खुद को उनका ‘हनुमान’ तक बता दिया था. साल 2020 में जब सीएम नीतीश कुमार एनडीए से अलग हो गए थे तब चिराग पासवान पूरी तरह से एनडीए के साथ नजर आए हैं. हालांकि उन्होंने 2020 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ा था तब चिराग पासवान की वजह से जेडीयू को भारी नुकसान हुआ था.

ज़रूर पढ़ें