Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले कांग्रेस का महिलाओं के लिए ‘गेम चेंजर’ ऐलान, हर साल 1 लाख रुपए देने समेत किए ये पांच वादे
Lok Sabha Election 2024: देश में अगले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव का ऐलान होने की संभावना है. इस चुनाव से पहले हर पार्टी अपनी रणनीति के अनुसार काम कर रही है और जनता से एक बार फिर बड़े-बड़े वादे कर रही है. बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने ‘नारी न्याय’ गारंटी की घोषणा करते हुए पांच बड़े वादे किए हैं.
इसकी जानकारी देते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी आज “नारी न्याय” गारंटी की घोषणा करती है, इसके तहत कांग्रेस पार्टी महिलाओं के लिए देश में एक नया एजेंडा सेट करने जा रही है. नारी न्याय गारंटी के अन्तर्गत कांग्रेस पार्टी 5 घोषणाएँ कर रही है.’
क्या है पांच वादे
पहला वादा (महालक्ष्मी गारंटी)
इसके तहत सभी गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी.
दूसरा वादा (आधी आबादी-पूरा हक)
इसके तहत केंद्र सरकार की नयी नियुक्तियों में आधा हक महिलाओं को मिलेगा.
तीसरा वादा (शक्ति का सम्मान)
इस योजना के तहत आंगनवाड़ी, ASHA और MID DAY MEAL WORKERS के मासिक वेतन में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना होगा.
चौथा वादा (अधिकार मैत्री)
इसके तहत हर पंचायत में महिलाओं को उनके हकों के लिए जागरूक करने और जरूरी मदद के लिए अधिकार मैत्री के रूप में एक Para-Legal यानी क़ानूनी सहायक की नियुक्ति की जाएगी.
पांचवा वादा (सावित्री बाई फुले हॉस्टल)
भारत सरकार देश भर में सभी जिला मुख्यालयों में कम से कम एक कामकाजी महिलाओं का HOSTEL बनाएगी और पूरे देश में इन HOSTEL की संख्या दोगुनी की जाएगी.
हमारी गारंटी खोखले वादे और जुमले नहीं- कांग्रेस अध्यक्ष
कांग्रेस अध्यक्ष ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, ‘इसके पहले हमने भागीदारी न्याय, किसान न्याय और युवा न्याय घोषित किए हैं. ये कहने की जरूरत नहीं कि हमारी गारंटी खोखले वादे और जुमले नहीं होते. हमारा कहा पत्थर की लकीर होती है. यही हमारा 1926 से अब तक का record है, जब हमारे विरोधियों का जन्म हो रहा था तब से हम Manifestos बना रहे हैं, और उन घोषणाओं को पूरा कर रहे हैं. आप सब अपना आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी को देते रहिए और लोकतंत्र और संविधान बचाने की इस लड़ाई में हमारा हाथ मज़बूत करिए.’