Lok Sabha Election 2024: विपक्ष ने फिर अलापा EVM का राग, कांग्रेस समेत तमाम दलों ने रखी मांग, जानें अब तक किसने क्या कहा
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले ईवीएम का मुद्दा फिर से तूल पकड़ रहा है. मुंबई में रविवार को हुई रैली के दौरान इंडी गठबंधन के नेताओं द्वारा ईवीएम पर जमकर टारगेट किया गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तो यहां तक कहा दिया, ‘राजा की आत्मा EVM में है. EVM के बिना नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीत सकते हैं.’
राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं सिस्टम को समझता हूं, इसलिए नरेंद्र मोदी मुझसे डरते हैं. राजा की आत्मा EVM, ED, CBI और आयकर विभाग में है.’ कांग्रेस नेता समेत विपक्षी दलों के तमाम नेताओं ने एक साथ रविवार को रैली में ईवीएम का मुद्दा उठाते हुए वर्तमान की नरेंद्र मोदी सरकार को टारगेट किया है.
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब विपक्षी दलों के ओर से ईवीएम का मुद्दा उठाया गया है. मुंबई में हुई रैली के दौरान इंडी ब्लॉक के नेताओं ने कहा कि जब हम सत्ता में आएंगे तो ईवीएम को वोटिंग प्रक्रिया से हटा देंगे. इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हम आयोग से अनुरोध किया है कि हमें और हमारे विशेषज्ञों को ईवीएम दिखाएं.’
क्या ईवीएम सुरक्षित हैं?
बीते महीने रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड जो ईवीएम की मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है उसमें बीजेपी ऑफिस के पदाधिकारी और नॉमिनी डायरेक्टर हैं, तब क्या ईवीएम सुरक्षित हैं? इससे पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा था, ‘बीजेपी होशियारी से चिटिंग करती है ताकि कोई शक नहीं हो.’
पूर्व सीएम ने ईवीएम पर सवाल करते हुए वीवीपैट से निकली पर्ची की गिनती की मांग की थी. उनका दावा था कि वीवीपैट से छेड़छाड़ हो सकती है. उन्होंने कहा था, ‘मैं 2003 से कह रहा हूं कि मुझे इसपर भरोसा नहीं है. मैं अपना वोट किसे देना चाहता हूं और मेरे वोट कहां गया है मुझे नहीं पता है. दुनिया में ऐसी कोई मशीन नहीं है जिसे हैक नहीं किया जा सके.’