Lok Sabha Election 2024: ‘पार्टी छोड़कर जाने वालों को फिर नहीं दें जगह’, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की उद्धव ठाकरे और शरद पवार को सलाह
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी में सीट शेयरिंग पर मंथन जारी है. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार को एक सलाह दी है. वह पार्टी छोड़कर जाने वाले नेता सत्ता में वापस आने के बाद अगर वह फिर आते हैं तो उन्हें पार्टी में न लें.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘जो नेता पार्टी छोड़कर चले गए हैं वह अब न आएं. अब उनके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. लेकिन जब आप सत्ता में वापस आएं तो वो नेता फिर पार्टी में आना चाहेंगे. तब उनका पार्टी में जगह नहीं दें.’ खड़गे ने अपने बयान के दौरान हाल ही में पार्टी छोड़ने वाले महाराष्ट्र के एक नेता के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए यह प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि वह मेरे पास आए थे और रोकर कह रहे थे कि ईडी और सीबीआई उनको निशाना बना रही है. तब मैंने कहा था कि आप अपना सिद्धांत छोड़ेंगे क्योंकि आपको धमकाया जा रहा है. खड़गे के इस बयान के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस समय लोगों के उनकी पार्टी छोड़ने के बावजूद वह पीछे नहीं हटेंगे.
हमें एकजुट रहने की जरूरत- उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा कि ये वो वक्त है जब हमें एक होकर रहना है. जो हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं उनका हार होगी. आप जो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं वह असली वोटर्स नहीं हैं. हमारे असली वोटर मेरे सामने बैठे हुए हैं, चाहे लोग छोड़ दें हम लड़ेंगे.
वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हमारे 17 महीने में कोई पेपर लीक हुआ था क्या? अद्भुत है कि सरकार बदलते ही एडमिट कार्ड के पीछे उत्तर लिखे हैं. 70 दिनों में 2 लाख से ज्यादा शिक्षकों को हमने नियुक्ति पत्र बांटा, एक पेपर लीक हुआ हो तो बता दें.’