Lok Sabha Election 2024: टूटा INDI गठबंधन, सीएम ममता बनर्जी ने किया सभी उम्मीदवारों का ऐलान, यूसुफ पठान इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

Lok Sabha Election 2024: सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं आज बंगाल के 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल के 42 उम्मीदवारों को सामने लेकर आऊंगी.
Mamata Banarjee

सीएम ममता बनर्जी

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के खिलाफ बना INDI गठबंधन अब पश्चिम बंगाल में भी टूट गया है. बीते लंबे वक्त से कांग्रेस लगातार टीएमसी को साथ लाने की कोशिश में लगी हुई थी. लेकिन अब सीएम ममता बनर्जी के ऐलान से कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन की उम्मीदों को झटका लगा है.

दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को कोलकाता में आयोजित ब्रिगेड जनसभा के लिए ब्रिगेड परेड ग्राउंड पहुंचीं. इस रैली के साथ ही तृणमूल कांग्रेस ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड से 2024 के चुनाव अभियान की शुरूआत की. इस दौरान सीएम ममता बनर्जी के ऐलान स्पष्ट हो गया कि अब टीएमसी ने सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं.


सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “मैं आज बंगाल के 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल के 42 उम्मीदवारों को सामने लेकर आऊंगी. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस अकेले लड़ेगी. देश किस दिशा में चलेगा यह बंगाल तय करेगा. बंगाल ही देश को रास्ता दिखाएगा.”

इन्हें मिला टिकट

इस दौरान तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. बहरमपुर से TMC के उम्मीदवार पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान होंगे. हालांकि पार्टी अकसर विवादों में रहने वाली अभिनेत्री और सांसद नुसरत जहां का टिकट काट दिया है.

जबकि अपनी संसदीय सदस्यता गंवा चुकी महुआ मोइत्रा अब कृष्णा नगर से TMC की लोकसभा सीट की उम्मीदवार होंगी. इसके अलावा टीएमसी ने सांसद अर्जुन सिंह का भी टिकट काट दिया है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका, मंत्री रहे राजेंद्र यादव और लालचंद कटारिया ने थामा बीजेपी का दामन

टीएमसी द्वारा जारी लिस्ट में- कोलकाता उत्तर-सुदीप बंदोपाध्याय, कोलकाता दक्षिण-माला राय, हावड़ा-प्रसून बंदोपाध्याय, डायमण्ड हार्बर-अभिषेक बनर्जी, दमदम-प्रो. सौगत राय, श्रीरामपुर-कल्याण बनर्जी, हुगली-रचना बंदोपाध्याय, बैरकपुर-पार्थ भौमिक, बारासात-डा. काकोली घोष दस्तीदार, आरामबाग-मिताली बाग, घाटाल-अभिनेता देव और मिदनापुर-जून मालिया को टिकट दिया गया है.

इसके अलावा- बांकुड़ा-अरूप चक्रवर्ती, वर्दवान पूर्व-डा. शर्मिला सरकार, आसनसोल-शत्रुघ्न सिन्हा, वर्दवान दुर्गापुर-कीर्ति आजाद, वीरभूम-शताब्दी राय, तमलुक-देवांशु भट्टाचार्य, बसीरहाट-हाजी नुरुल इसलाम, मथुरापुर-बापी हालदार, अलीपुरदुआर-प्रकाश चिक बराइक, दार्जिलिंग-गोपाल लामा, रायगंज-कृष्ण कुमार कल्याणी, बालुरघाट-विप्लव मित्र, मालदह उत्तर- प्रसून बैनर्जी (पूर्व IPS), मालदह दक्षिण- शाहनवाज रेहान, जंगीपुर-खलीलुर रहमान, बरहमपुर-युसूफ पठान (पूर्व क्रिकेटर), मुर्शिदाबाद-अबू ताहेर खान, कृष्णानगर-महुआ मोइत्रा, राणाघाट-मुकुटमणि अधिकारी, बनगांव-विश्वजीत दास, जलपाईगुड़ी- निर्मलचन्द्र राय, कूचबिहार – जगदीश चन्द्र बासुनिया और विष्णुपुर- सुजाता मण्डल खां को टिकट दिया गया है.

ज़रूर पढ़ें