Lok Sabha Election 2024: चुनाव के बाद क्या होगा INDI गठबंधन का फॉर्मूला? पीएम फेस के लिए बनी गई बात!
Lok Sabha Election 2024: इंडी गठबंधन में अब लगभग सीटों पर बात बन चुकी है. सीट बंटवारे के बाद लगभग सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है. लेकिन खास बात यह है कि इंडी गठबंधन के दलों के बड़े नेताओं के बीच सत्ता के फॉर्मूले पर भी चर्चा हुई है. गठबंधन में लोकसभा चुनाव और उसके आगे की चर्चा भी हुई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, गठबंधन के दलों के बीच लोकसभा में सदस्यों के अनुसार फॉर्मूला निकलेगा. गठबंधन के तमाम दलों के बड़े नेताओं ने पीएम पद के लिए ‘हर साल एक व्यक्ति’ का फॉर्मूला निकाला गया है. उनके गठबंधन से संबंधित पार्टियां कितनी सीटें जीतें, इस मुद्दे पर काम किया जा रहा है.
कई सीटों पर टकराव
हालांकि अभी इंडी गठबंधन सीट शेयरिंग के दौरान कुछ राज्यों में असफल रहा है, जिसमें पश्चिम बंगाल मुख्त रूप से शामिल है. वहीं वायनाड लोकसभा सीट पर भी टकराव देखने को मिल रहा है, वहां गठबंधन के दो सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. यहां कांग्रेस के राहुल गांधी और भाकपा से एनी राजा उम्मीदवार हैं.
सूत्रों की मानें तो चुनाव से पहले गठबंधन के दलों में हुए मनमुटाव को चुनाव के बाद दूर करने की कोशिश की जाएगी. हालांकि गठबंधन दलों के बीच अभी एनडीए के खिलाफ एकजुट होकर हराने की स्थिति में दूर किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो गठबंधन के दलों के बीच अभी पूरी तरह से चुनाव में लगे रहने पर बात हुई है.
बता दें कि बीते साल जब इंडी गठबंधन बना था उस वक्त तमाम काफी दल साथ थे. लेकिन चुनाव पास आते-आते जेडीयू, टीएमसी और आरएलडी जैसे दल इस गठबंधन से बाहर हो गए हैं. हालांकि अब गठबंधन दलों बीच सीटों का बंटवारा हो गया है और सभी दल अब चुनावी मैदान में आ गए हैं.