Lok Sabha Election 2024: अब राजनीति में एंट्री की तैयारी कर रहे हाईकोर्ट के जज, कहा- ‘कई मौकों पर दी गई चुनौती’

Lok Sabha Election 2024: जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा है कि वहा दी गई चुनौती को स्वीकार हुए राजनीति में आने का विचार कर रहे हैं.
Abhijit Gangopadhyay

जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय

Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की कोलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने अब जूडीशियरी छोड़ने का फैसला किया है. जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय अब अपनी मौजूदा जिम्मेदारी को छोड़कर राजनीति में एंट्री करेंगे. उन्होंने एक निजी मीडिया चैनल के साथ बातचीत के दौरान कहा है कि टीएमसी नेताओं के ओर से उन्हें कई मौकों पर चुनौती दी गई है. जिसके बाद अब वह इस चुनौती को स्वीकार करते हुए राजनीति में आने का विचार कर रहे हैं.

जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा, ‘मैं बंगाली होने के नाते इनलोगों को बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं. इन्होंने जनता के लिए कुछ भी नहीं किया है. मैं अब इनकी चुनौती को स्वीकार करूंगा. मेरे पास अभी कई सारे पेंडिग केस हैं, इस वजह से मैं सोमवार को कोर्ट जाऊंगा. इसके बाद पांच मार्च को राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भेज दूंगा. मैं किसी पार्टी में शामिल हो जाउंगा या नहीं भी शामिल हो सकता हूं.’

टीएमसी सरकार की वजह से भ्रष्टाचार बढ़ा- जस्टिस

उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी, कांग्रेस, लेफ्ट या कोई भी छोटी पार्टी मुझे टिकट देने के लिए तैयार होगी तो मैं उसके बारे में भी सोचूंगा. वहीं राज्य की सरकार और टीएमसी का विरोध करते हुए जस्टिस ने कहा कि टीएमसी सरकार की वजह से राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है. हम कोर्ट रूम के अंदर से जनता के बीच नहीं पहुंच सकते हैं. वहीं जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय के इस बयान पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आ रही है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: क्या लोकसभा चुनाव में हरियाणा में BJP और JJP के बीच रहेगा गठबंधन? दुष्यंत चौटाला की पार्टी ने लिया ये फैसला

टीएमसी नेता देबंगशु भट्टाचार्य ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि ये राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता हैं. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि अभिजीत गंगोपाध्याय जैसे लोगों का राजनीतिक में आना राष्ट्र के हित में है. मुझे लगता है कि बीजेपी उनकी पसंद होगी. जबकि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि अभिजीत कांग्रेस में अगर आना चाहें तो उनका स्वागत है.

ज़रूर पढ़ें