Lok Sabha Election 2024: दंडवत होकर ओम प्रकाश राजभर के बेटे ने मांगी माफी, अखिलेश यादव बोले- ‘ये BJP का अहंकार, जड़ से उखाड़ फेंकेगा’
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में एनडीए गठबंधन की सहयोगी सुभासपा घोसी सीट पर चुनाव लड़ रही है. सुभासपा ने इस सीट पर ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया है. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीजेपी कार्यकर्ताओं से मांफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी दिख रहे हैं.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये है भाजपा के प्रभुत्ववादी लोगों का अहंकार, जो अपने साथी दलों के नेता को दंडवत होकर माफ़ी माँगने के लिए विवश कर रहा है, ये अपमान की पराकाष्ठा है.’
सपा प्रमुख ने लिखा, ‘भाजपा के सम्पूर्ण दल को इस कुकृत्य के लिए सामूहिक दंडवत क्षमा माँगनी चाहिए. भाजपा ने एक व्यक्ति का नहीं, उस पूरे समाज का अपमान किया है, जिस समाज से वो आता है. राजभर समाज इस अपमान के विरोध में भाजपा के ख़िलाफ़ वोट डालेगा और भाजपा की सामंती सोच को जड़ से उखाड़ फेंकेगा.’
ये ओम प्रकाश राजभर के बेटे और घोसी से उम्मीदवार अरविंद राजभर हैं… ब्रजेश पाठक के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं से माफी मांग रहे हैं… @BJP4India @brajeshpathakup @arvindrajbhar07 pic.twitter.com/rsi9TG7JZD
— Political Agenda (@politicalazenda) April 5, 2024
सपा गलत समझती है- अरुण राजभर
वहीं अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया पर अरविंद राजभर के भाई और सुभासपा विधायक अरुण राजभर ने कहा, ‘कार्यकर्ताओं के सामने शीश झुकाकर आशीर्वाद लेने को भी सपा गलत समझती है तो वह सपा की एक बिमारी हो सकती है.’ उन्होंने कहा, ‘घोसी लोकसभा में एनडीए का प्रत्येक सम्मानित देवतुल्य कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है. छड़ी का बटन दबायेंगे तीसरी बार मोदी जी को पीएम बनायेंगे.’
बता दें कि एनडीए गठबंधन के तहत घोसी सीट सुभासपा के खाते में है, जहां से अरविंद राजभर उम्मीदवार हैं. बीते कुछ दिनों के दौरान उनके और बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी की खबरें आ रही थीं. जिसके बाद गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे थे. जहां उन्होंने अरविंद राजभर से माफी मंगवाई और दोनों गुटों में सुलह कराने की कोशिश की.