Lok Sabha Election 2024: यूपी में BJP के मिशन को धार देंगे पीएम मोदी, पश्चिमी यूपी की इन 14 सीटों पर पार्टी का रहा दबदबा

Lok Sabha Election 2024: बीते आम चुनाव में इलाके की 14 में से आठ सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
pm modi

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को यूपी के बुलंदशहर में एक रैली को संबोधित करेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से पीएम मोदी का ये यूपी दौरा काफी अहम माना जा रहा है. राजनीतिक के जानकार इसके यूपी में बीजेपी के चुनाव शंखनाग बता रहे हैं. इस वजह से कहा जा रहा है कि पीएम यूपी में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे.

बीते 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद बीजेपी अपने चुनावी अभियान को धार देने में जुट गई है. पिछले दो बार की तरह इस बार भी पार्टी अपने चुनाव अभियान का आगाज पश्चिमी यूपी से ही कर रही है. अब बीजेपी ने इस रैली के जरिए एक साथ कई निशानों पर तीर चलाए हैं. पार्टी ओबीसी के तबके को खास तौर पर टारगेट कर रही है.

कल्याण सिंह के गढ़ से आगाज

इसके लिए पूर्व सीएम और पार्टी के कद्दावर नेता कल्याण सिंह के गढ़ बुलंदशहर को चुना गया है. दरअसल, कल्याण सिंह के कार्यकाल में ही 6 दिसंबर 1992 को कार सेवकों ने बाबरी मस्जिद को गिरा दी थी. इस रैली के लिए एक बार फिर बीजेपी इसका सियासी संदेश तैयार करेगी. इसके अलावा ओबीसी तबके में कल्याण सिंह की अच्छी पहचान रही है, इस वजह से भी ये रैली अहम है.

ये भी पढ़ें: MP News: बिजावर में 0.7 डिग्री पहुंचा तापमान, डिंडौरी में कार पर जमी बर्फ, एमपी की कश्मीर जैसी तस्वीरें वायरल, 10 सालों बाद टूटे रिकॉर्ड

पश्चिम यूपी में मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत और बुलंदशहर इस इलाके के कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी शक्ति प्रदर्शन के जरिए अपने मिशन को आगे बढ़ाएगी. जानकार बताते हैं कि इस रैली के जरिए राम मंदिर के यूफोरिया को आगे बढ़ाते हुए पेश किया जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी बुलंदशहर में 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

बीते दो लोकसभा चुनावों में पश्चिमी यूपी बीजेपी का गढ़ रहा है. बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी इस इलाके में बीजेपी ने अपना वर्चस्व दिखाया था. जबकि बीते आम चुनाव में इलाके की 14 में से आठ सीटों पर पार्टी ने कब्जा जमाया था. ऐसे में पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें