Lok Sabha Election 2024: हाथ का साथ छोड़कर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी ने थामा बीजेपी का दामन, इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

Lok Sabha Election 2024: हाथ का साथ छोड़कर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी ने पकड़ा कमल, इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव
Preneet Kaur

पटियाला सांसद परनीत कौर

Lok Sabha Election 2024: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और कांग्रेस से निलंबित सांसद परनीत कौर गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गई हैं. परनीत कौर बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पटियाला से लोकसभा चुनाव जीती थीं. अब बीजेपी में ज्वाइन करने के बाद परनीत कौर के फिर से पटियाला से चुनाव लड़ने की संभावना है.

निलंबित सांसद परनीत कौर ने कहा कि मैंने अपने क्षेत्र, अपने राज्य और अपने देश के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करती रहूंगी. जबकि उनसे कांग्रेस छोड़ने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा, ‘मैं बीती हुई बातों को याद नहीं करना चाहती हूं. मेरी कांग्रेस के साथ अच्छी पारी रही है और मैं उम्मीद करती हूं कि बीजेपी के साथ मेरी पारी उससे भी अच्छी रहेगी.’

मनमोहन सरकार में रह चुकी हैं मंत्री

जब उनसे फिर चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बीजेपी पर निर्भर करता है. गौरतलब है कि परणीत कौर मनमोहन सरकार के दूसरे कार्यकाल में 2009 से 2012 तक केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री के तौर पर काम कर चुकी हैं. वह पटिलाया से चौथी बार सांसद हैं. पटियाला लोकसभा क्षेत्र का चार बार प्रतिनिधित्व करने वाली वह एक मात्र महिला सांसद हैं.

ये भी पढ़ें: Election Commissioner: ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू होंगे नए चुनाव आयुक्त! अधीर रंजन चौधरी का दावा, बोले- चयन प्रक्रिया से मैं सहमत नहीं

कांग्रेस के टिकट पर परनीत कौर ने लगातार चार बार 1999, 2004, 2009 और 2019 में लड़ा था. हालांकि उन्होंने 2014 का चुनाव भी पटियाला से लड़ा था. लेकिन तब उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार धर्मवीर गांधी ने हरा दिया था. जबकि परनीत कौर बीजेपी में शामिल हुईं तो उनस दौरान वहां पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़, बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े, तरुण चुग और अरुण सिंह मौजूद थे.

गौरतलब है कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह वहां के मुख्यमंत्री थे. 2021 में उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी में शामिल हो गए. बीते मंगलवार को उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.

ज़रूर पढ़ें