Lok Sabha Election 2024: लालू प्रसाद यादव पर भड़कीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कहा- ‘INDI गठबंधन के चारा चोर ने…’

Lok Sabha Election 2024: लालू प्रसाद यादव पर भड़की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कहा- 'INDI गठबंधन के चारा चोर ने...'
Smriti Irani

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

Lok Sabha Election 2024: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर की गई टिप्पणी के बाद अब बीजेपी नेताओं ने एक साथ जुबानी हमला बोला है. पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके इस बयान का जवाब दिया. जिसके बाद अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की प्रतिक्रिया आई है. केंद्रीय मंत्री ने राजद सुप्रीमो पर जमकर जुबानी हमले किए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के “परिवारवाद” तंज पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “प्रधान सेवक बनकर उन्होंने (पीएम मोदी) परिवार ‘भारत’ के लिए काम किया. INDI गठबंधन के चारा चोर ने कहा कि उनका (पीएम मोदी) कोई परिवार नहीं है, मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि, हम ‘मोदी’ के परिवार हैं, ये युवा हैं ‘मोदी का परिवार’. जिसका परिवार भारत के 140 करोड़ लोग हों, उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर पाएगा.”


वहीं पीएम मोदी ने लालू यादव बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत-मेरा परिवार. इसलिए आज पूरा देश एक सुर में कह रहा है- मैं हूं. इनके लिए अपना परिवार ही सब कुछ है, भ्रष्टाचार ही सब कुछ है. DMK और कांग्रेस जैसी पार्टियां कहती हैं- Family First और मोदी कहता है- Nation First.’

क्या बोले थे राजद सुप्रीमो

गौरतलब है कि बीते शनिवार को पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास रैली के दौरान लालू यादव ने पीएम मोदी पर जुबानी हमला करते हुए कहा था, ‘मोदी परिवारवाद पर बोलते हैं, तुम्हारे पास परिवार नहीं है. किसी का मां मरती है तो बेटा बाल अपना छिलवाता है. तुम क्यों नहीं छिलवाए? जब तुम्हारी मां का निधन हुआ.’

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना को 68,00 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने भी संभाला मोर्चा

लालू यादव के इस बयान के बाद सोमवार को बीजेपी के सभी नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है. वहीं विपक्षी दल इसे मुद्दों से भड़काने की रणनीति बता रहे हैं और दोनों ओर से बयानबाजी जारी है

ज़रूर पढ़ें