Lok Sabha Election: TMC से गठबंधन ना होने पर अधीर रंजन ने ममता को घेरा, बोले- राहुल गांधी को अपना नेता मान लिया था, लेकिन…

Lok Sabha Election: तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. पार्टी ने बहरामपुर से पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को टिकट दिया है. बहरामपुर को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. गठबंधन ना होने पर अधीर रंजन चौधरी ने फिर ममता बनर्जी को घेरा है. 
Lok Sabha Election

अधीर रंजन ने ममता को घेरा

Lok Sabha Election: भाजपा के विरोध में बने इंडी गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इंडी गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं में जुबानी जंग जारी है. इस बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने तो राहुल गांधी को अपना नेता भी मान लिया था, लेकिन इसके बाद क्या हुआ.

बता दें कि ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. जिसके बाद से कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “इंडी गठबंधन की ओर से बार-बार कहा गया कि अगर भाजपा से मुकाबला करना है तो हम इंडी गठबंधन के तहत एकजुट होकर ऐसा कर सकते हैं. इससे पहले हमने देखा था कि इसे लेकर बिहार-बंगाल की पार्टियां भी एकजुट हो गई थीं. ममता बनर्जी ने भी राहुल गांधी को अपना नेता मान लिया था, लेकिन इसके बाद क्या हुआ. ये तो हमें उनसे पूछना चाहिए…अंदर की कहानी क्या है? पता नहीं, शायद इसके पीछे कोई और राज हो सकता है”

ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ी राहत, ED के समन मामले में मिली जमानत

बंगाल की सभी सीटों पर टीएमसी ने उतारे उम्मीदवार

टीएमसी ने इंडी गठबंधन को झटका देते हुए पश्चिम बंगाल की सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. पार्टी ने कूच बिहार (एससी) से जगदीश सी बसुनिया, अलीपुरद्वार (एसटी) से प्रकाश चिक बड़ाइक, जलपाईगुड़ी (एससी) से निर्मल चौधरी रॉय, दार्जिलिंग से गोपाल लामा, रायगंज से कृष्णा कल्याणी, बालुरघाट से बिप्लब मित्रा, मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी, मालदा दक्षिण से शाहनवाज अली रैहान, जंगीपुर से खलीलुर्रहमान, बहरामपुर से युसूफ पठान, मुर्शिदाबाद से अबू ताहेर खान, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा, रानाघाट (एससी) से मुकुट मणि अधिकारी, बोंगांव से विश्वजीत दास, बैरकपुर से पार्थ भौमिक, बीरभूम से शताब्दी रॉय, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, तमलुक से देवांशु भट्टाचार्य, कोलकाता दक्षिण से माला रॉय, जादवपुर से सायोनी घोष को उम्मीदवार बनाया है.

TMC ने अधीर रंजन के सामने यूसुफ पठान को उतारा

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को टिकट दिया है. बहरामपुर को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. यहां से लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं. चौधरी पांच बार बहरामपुर सीट से चुनाव जीत चुके हैं.

 

 

ज़रूर पढ़ें