Lok Sabha Election: कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार या इस फैक्टर ने किया परेशान! गंभीर-हंसराज की सीट पर BJP ने क्यों नहीं उतारे उम्मीदवार?
Lok Sabha Election: दिल्ली की सात सीटों में से पांच पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. भाजपा द्वारा गौतम गंभीर की सीट ‘ईस्ट दिल्ली’ और हंसराज हंस की सीट ‘नॉर्थ वेस्ट दिल्ली’ को होल्ड पर रखने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
एक ओर जहां गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ गायक हंसराज हंस का पत्ता कटने की चर्चा है. ईस्ट दिल्ली से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और हर्ष मल्होत्रा के नाम रेस में आगे हैं.
दलित फैक्टर ने बढ़ाई परेशानियां!
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने ईस्ट दिल्ली से विधायक कुलदीप कुमार को टिकट दिया है. यहां दलित समाज की आबादी 4 लाख के करीब हैं. वहीं, हंसराज हंस की सीट नॉर्थ वेस्ट दिल्ली अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. 2008 के परिसीमन के बाद नॉर्थ वेस्ट दिल्ली अस्तित्व में आई है. यहां से 2009 में कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा तीरथ सिंह को सफलता मिली थीं. वहीं, 2014 में भाजपा के उदित राज और 2019 में भाजपा के टिकट पर गायक हंसराज हंस को जीत मिली थीं. पिछले लोकसभा चुनाव में उदित राज ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
दिल्ली में भाजपा-आप ने उतारे उम्मीदवार
भाजपा ने राजधानी की पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, वेस्ट दिल्ली से कमलजीत सहरावत और साउथ दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ेंः कौन हैं अनिल कुमार? योगी लहर में भी जीता चुनाव, जयंत चौधरी के करीबी, पढ़ें पूरा राजनीतिक सफर
वहीं, आम आदमी पार्टी ने चार सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. ‘आप’ ने ईस्ट दिल्ली से कुलदीप कुमार, वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा, साउथ दिल्ली से सही राम पहलवान और नई दिल्ली से सोमनाथ भारती को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि ‘आप’ ने गठबंधन के तहत राजधानी की तीन सीटें कांग्रेस को दी है.