Parliament Session LIVE: पीएम मोदी ने बतौर सांसद ली शपथ, राहुल गांधी का इस्तीफा मंजूर

Parliament Session LIVE: नई सरकार बनने के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हो गया है.

18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू

Parliament Session LIVE: केंद्र में लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बन गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल की शपथ के बाद विभागों का बंटवारा भी कर दिया है. नई सरकार बनने के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हो गया है. वहीं, 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा.

बता दें कि प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब शुरुआती दो दिनों में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाएंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने में भर्तृहरि महताब की सहायता के लिए कोडिकुन्निल सुरेश (कांग्रेस), सुदीप बंद्योपाध्याय (टीएमसी), टीआर बालू (डीएमके), राधा मोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते (दोनों भाजपा) को नियुक्त किया है.

ज़रूर पढ़ें