LPG Price Hike: बजट से पहले महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमत, जानिए क्या है नई कीमत

LPG Price hike: देशभर में गुरुवार से 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है.
LPG Price Hike

गैस सिलेंडर दाम में बढ़ोतरी (फोटो- सोशल मीडिया)

LPG Price Hike: देश का अंतिम बजट गुरुवार को संसद में पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में करीब 11 बजे बजट पेश करेंगी. इससे पहले आम लोगों को महंगाई का झटका लगा है. बजट पेश होने से कुछ घंटे पहले यानी एक फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतर हो गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा एक फरवरी से कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है. हालांकि केवल 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है.

हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सब्सिडी वाले 14 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत नहीं बढ़ी है. इससे पहले बीते एक जनवरी को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती हुई थी. गुरुवार को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 14 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के बाद 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,769.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो चुकी है.

होटल और रेस्टूरेंट का खाना महंगा

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के बाद होटल और रेस्टूरेंट का खाना महंगा होगा. इससे पहले बीते एक जनवरी को कमर्शियल सिलेंडर के दाम में काफी कम कटौती की गई थी. तब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में मात्र एक-डेढ़ रुपये की कटौती की गई थी. हालांकि तब घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था. अंतिम बार सिलेंडर की कीमत में 30 अगस्त को बदलाव हुआ था.

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद सीएम को शपथ का इंतजार, चंपई के गांव में जश्न, आज झारखंड बंद

बता दें कि गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश होगा. सुबह करीब 9 बजे वित्त मंत्री राष्ट्रपति से बजट की मंजूरी लेने के लिए रवाना हो चुकी हैं. उसके साथ वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड भी नजर आए. आगामी चुनाव की वजह से गुरुवार को ये अंतरिम बजट पेश हो रहा है. चुनाव से पहले ये अंतिम बजट होने की वजह से आम लोगों की मोदी सरकार से काफी उम्मीदें जुड़ी हुई है.

ज़रूर पढ़ें