दिल्ली में हुआ विभागों का बंटवारा, सीएम रेखा गुप्ता ने वित्त-राजस्व अपने पास रखा, प्रवेश वर्मा को PWD विभाग

LIVE: रेखा गुप्ता ने दिल्ली के CM पद की शपथ ली. रेखा गुप्ता के बाद 6 मंत्रियों ने भी शपथ ली. रेखा दिल्ली की चौथी महिला सीएम बनी हैं. वहीं, इसके साथ ही वह वर्तमान में NDA वाले राज्यों की इकलौती महिला मुख्यमंत्री बन जाएंगी.
Delhi Cabinet

सीएम रेखा गुप्ता व कैबिनेट के मंत्री

CM Rekha Gupta: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद कैबिनेट के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. सीएम रेखा गुप्ता के पास गृह, वित्त, राजस्व-भूमि, महिला एवं बाल-विकास मंत्रालय की कमान है. वहीं प्रवेश वर्मा को PDW, कृषि, जल की जिम्मेदारी मिली है.

जबकि मनजिंदर सिरसा को उद्योग और खाद्य, वन, पर्यावरण की जिम्मेदारी मिली है. कपिल मिश्रा के पास न्याय औऱ कानून, कला एंव संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी है. आशीष सूद को गृह, शिक्षा और ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी मिली है. वहीं पंकज सिंह को स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट और आईटी की जिम्मेदारी मिली है.

इसके पहले, आज दोपहर 12.35 बजे दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता शपथ ली. इसके बाद वह NDA की मीटिंग में शामिल हुईं. यहां से निकलने के बाद सीएम रेखा औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करने के लिए दिल्ली सचिवालय पहुंची. सचिवालय कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. यहां उन्होंने CM का पदभार ग्रहण किया. वहीं सीएम रेखा गुप्ता पूरी कैबिनेट के साथ यमुना आरती में भी शामिल हुईं और सचिवालय में पहली कैबिनेट की बैठक भी की.

🔴LIVE : मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें | Hindi News | MP-CG News | Vistaar News | 24 ×7
1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें