Delhi: आतिशी के बयान पर CM रेखा का पलटवार, बोलीं- मुझे न सिखाएं सरकार कैसे चलानी है
Delhi: दिल्ली में नए सरकार का कामकाज शुरू होते ही विपक्ष का हमला शुरू हो गया है. केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में नई सरकार के गठन को अभी एक दिन ही हुए हैं और मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच तंजों की जंग छिड़ गई है. दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक में हुए फैसलों को लेकर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने CM को महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की योजना पहली कैबिनेट में पास करने के वादे की याद दिला सरकार से सवाल किया तो अब सीएम रेखा गुप्ता ने उन पर पलटवार किया है.
दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि सरकार हमारी है, एजेंडा हमारा है, काम हमें ही करने दीजिए. जो भी वादे जनता से किए गए थे, वे सारे वादे पूरे होंगे. हमने अपनी पहली ही कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान योजना को मंजूरी दे दी है.
आज महाकुंभ का 40वां दिन है. महाकुंभ के समाप्त होने में अब मात्र 5 दिन बचे हैं. इसी बीच गुरुवार, 20 फरवरी की रात महाकुंभ के सेक्टर-19 में गुरु गोरखनाथ अखाड़े के सामने बने श्रद्धालुओं के शिविर में आग लग गई. इस हादसे में एक महिला झुलस गई. बताया जा रहा है कि उस वक्त पंडाल में करीब 10 लोग रुके थे. आग में पंडाल, गद्दे, समान, मोबाइल और कुछ पैसे जल गए हैं.
इधर, आज PM मोदी दिल्ली के भारत मंडपम में सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया. PM मोदी 21 फरवरी की सुबह करीब 11 बजे सोल लीडरशिप सम्मेलन के पहले संस्करण का उद्घाटन किया. इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित किया. भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य भाषण दी.
21 से 22 फरवरी तक चलने वाला दो दिवसीय सोल लीडरशिप सम्मेलन एक प्रमुख मंच के रूप में काम करेगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…