Bihar: PM मोदी के बिहार विजिट पर तेजस्वी का बड़ा बयान, बोले- अपने स्वार्थ के लिए आ रहे प्रधानमंत्री
Bihar: दिल्ली चुनाव के बाद अब बिहार में चुनाव होने को है. इसे लेकर बिहार में सभी पार्टियां एक्टिव हो गई है. बिहार विधानसभ चुनाव को लेकर बीजेपी, राजद, जदयू सहित सभी पार्टियां तैयारी में जुट चुकी है. इसी कर्म में 24 फरवरी को पीएम मोदी बिहार दौरे जा रहे हैं. PM मोदी के बिहार दौरे पर राजनीति गरमाई हुई है. इसी बीच अब PM के बिहार विजिट पर RJD सुप्रीमो लालू यादव के लाल तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपने स्वार्थ के लिए आ रहे हैं.
तेजस्वी ने PM के बिहार दौरे को लेकर कहा- ‘हर दिन कोई न कोई आएगा. दिल्ली चुनाव खत्म हो गए हैं. हर कोई बिहार आ रहा है. इन लोगों को बिहार और यहां के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. ये सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए आ रहे हैं. इन्हें किसी और चीज की परवाह नहीं है. क्या ये बिहार में फैक्ट्रियां देने आ रहे हैं? क्या ये पलायन रोकने आ रहे हैं?.. ये सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए आ रहे हैं.’
दिल्ली के सरकारी स्कूल एक बच्चे की पिटाई की खबर सामने आई है. दिल्ली के श्री राम कॉलोनी स्थित नगर निगम स्कूल में क्लास 1 में पढ़ने वाले एक छात्र की पिटाई की गई है. 6 साल के बच्चे की पिटाई से कान से खून आने लगा. यह घटना 17 फरवरी की है, जो अब सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
इधर, महाकुंभ का 41वां दिन है. महाकुंभ अपने समापन की ओर है. इस कारण प्रयागराज में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. प्रयागराज पहुंचने वाली गाड़ियों को संगम से 10km पहले रोका जा रहा है. उसके बाद की दूरी लोगों को पैदल ही तय करनी पड़ रही है. जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने 24 फरवरी को होने वाले 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है. 24 फरवरी का एग्जाम 9 मार्च को कराया जाएगा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…