इमरजेंसी में देवानंद की फिल्में बंद करा दी- राज्यसभा में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला
पीएम मोदी
आज बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभ और लोकसभा में विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया है. हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद सत्र शुरू होते ही फिर विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. यह हंगामा अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों को लेकर किया जा रहा है. इस दौरान सभी सांसदों ने हाथों में हथकड़ी पहनकर सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
आज महाकुंभ का 25वां दिन है. जिसमें अब तक 39 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. बुधवार 5 फरवरी को PM मोदी संगम पहुंचे थे. जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. इसके बाद आज कई VVIP महाकुंभ आ रहे हैं. हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी अपने परिवार और प्रतिनिधिमंडल के साथ संगम में स्नान करेंगे.
इसके साथ ही बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेना रेड्डी नल्लू, मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा सांसद अरुण सिंह समेत ओडिशा, झारखंड और मध्य प्रदेश के मंत्री और कई अन्य भी संगम में डुबकी और गंगा पूजन के लिए प्रयागराज पहुंचने वाले हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…