PM Modi: AI मानवता के मददगार… पेरिस के एआई एक्शन समिट में बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी
PM Modi: PM नरेंद्र मोदी आज फ्रांस के पेरिस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बहुप्रतीक्षित AI एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता कर रहे हैं. शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए PM मोदी ने कहा कि एआई दूसरी टेक्नोलॉजी से काफी अलग है और इससे सतर्क रहने की भी जरूरत है.
उन्होंने आगे कहा- “हमें ओपन सोर्स सिस्टम विकसित करना चाहिए जो विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाए. हमें पक्षपात रहित गुणवत्तापूर्ण डेटा सेंटर बनाने चाहिए, हमें प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण करना चाहिए और लोगों को केन्द्रित करने वाले एप्लिकेशन बनाने चाहिए. हमें साइबर सुरक्षा, गलत सूचना और डीपफेक से संबंधित चिंताओं को दूर करना चाहिए. हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रौद्योगिकी स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र में निहित हो ताकि यह प्रभावी और उपयोगी हो…”
मॉब लिंचिंग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान सामने आया है. सुप्रीम कोर्ट ने गौ-हत्या के शक में मॉब लिंचिंग का आरोप लगाने वाली एक याचिका को सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है. SC ने कहा- भीड़ की हिंसा को लेकर वह पहले ही विस्तृत आदेश जारी कर चुका है. अब वह देश भर की एक-एक घटना की निगरानी नहीं कर सकता. याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाना चाहिए.
दिल्ली में AAP करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली में AAP की बैठक बुलाई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी पूरी कैबिनेट के साथ चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. केजरीवाल ने पंजाब के अपने नेताओं की यह बैठक पार्टी की राज्य इकाई में बढ़ते आंतरिक असंतोष की चर्चा के बीच बुलाई है. सुबह 11 बजे से दिल्ली के कपूरथला हाउस में केजरीवाल, भगवंत मान, उनके मंत्रियों और पंजाब के सभी विधायकों सांसदों के साथ मीटिंग करेंगे.
सोमवार, 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पर निकले थे. वह सोमवार देर रात फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे. पीएम मोदी यहां राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘AI एक्शन समिट 2025’ की सह-अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान वे उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…