Maha Kumbh 2025: अखिलेश यादव का कन्नौज में बड़ा बयान, बोले- महाकुंभ में व्यवस्थाएं खराब, बढ़ाया जाए स्नान का समय

Maha Kumbh 2025: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज में सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि कुंभ में बड़े पैमाने पर व्यवस्थाएं खराब हैं. वहां भगदड़ मची, लोगों की जान गई मगर जिन लोगों की जान गई है, उनकी सूचि अभी तक नहीं आई है. लोग बनारस और अयोध्या गए मगर कई श्रद्धालुओं की जान चली गई.
Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव, (सपा प्रमुख)

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुए भगदड़ में बाद मेला क्षेत्र सवालों के घेरे में हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद यह विवाद और बढ़ गया है. इसी बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज में सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि कुंभ में बड़े पैमाने पर व्यवस्थाएं खराब हैं. वहां भगदड़ मची, लोगों की जान गई मगर जिन लोगों की जान गई है, उनकी सूचि अभी तक नहीं आई है. लोग बनारस और अयोध्या गए मगर कई श्रद्धालुओं की जान चली गई. कोई सरकार मदद करने को तैयार नहीं है इसलिए हमारी मांग है कि कुंभ के स्नान का समय बढ़ाया जाए. सम्राट हर्षवर्धन ने कुंभ का आयोजन शुरू किया था. भाजपा यह साबित करना चाहती है कि कुंभ उन्होंने ही शुरू किया था. हम सकारात्मक राजनीति कर रहे हैं.”

प्रयागराज के महाकुंभ से एक बार फिर आगजनी की खबर सामने आई है. महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-8 में आग लगने की खबर आ रही है. हांलाकि, सेक्टर-8 में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया है. बता दें कि महाकुंभ में अब तक पांच बार आग लग चुकी है. पहली आग 19 जनवरी को मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में लगी थी. इस हादसे में 180 कॉटेज जल गए थे. इसके बाद 30 जनवरी को सेक्टर 22 में आग लगी थी, जिसमें 15 टेंट जले थे. फिर 7 फरवरी को सेक्टर-18 में आग लगी थी. जिसमें शंकराचार्य मार्ग पर 22 पंडाल जल गए थे. फिर 15 फरवरी को सेक्टर 18-19 में और भी आज 17 फरवरी को सेक्टर-8 में आग लगी है.

इधर, इस हादसे पर पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और RJD सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कुंभ को फालतू बताया है. उन्होंने कहा- ‘यह रेलवे का मिसमैनेजमेंट है, जिसके कारण इतने सारे लोगों की जान चली गई. रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. कुंभ का क्या मतलब है. फालतू है कुंभ.’

इधर, महाकुंभ में अब तक 53 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया है. आज महाकुंभ का 36वां दिन है, इसके समाप्त होने में अभी भी 9 दिन हैं. वीकेंड पर अचानक श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. भीड़ के दबाव के चलते संगम स्टेशन को 28 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया. रेलवे ने पहले 14 फरवरी, फिर 16 फरवरी तक स्टेशन को बंद रखने निर्णय लिया था. प्रयागराज के अन्य 7 स्टेशनों पर अभी भी जबरदस्त भीड़ है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें