‘हम मुल्ला-मौलवी बनाने के बजाय बच्चों को वैज्ञानिक बनाना चाहते हैं…’, बोले सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश विधानसभा में हंगामे का दौर देखा जा रहा है. मंगलवार को विधान परिषद में सीएम योगी ने महाकुंभ पर लगाए गए आरोपों पर जमकर विपक्ष को सुनाया. इसके पहले सोमवार को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधा था.
आज LG के अभिभाषण के बाद दिल्ली के विधानसभा में शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश की गई. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आबकारी नीति पर CAG रिपोर्ट पेश की. दिल्ली सरकार की ओर से CAG की सभी 14 पेंडिंग रिपोर्ट पेश की जाएगी. रिपोर्ट में बताया गया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की गलत शराब नीति से दिल्ली को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा सत्र को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया है.
आज दिल्ली के विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है. एलजी वीके सक्सेना ने सदन को संबोधित किया. इस दौरान AAP विधायक सदन में हंगामा करते दिखे. विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आप के कई विधायकों को सदन की कार्यवाही से पूरे दिन के लिए निष्कासित कर दिया. इसमें नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित 12 विधायक शामिल हैं
उन्होंने कहा- ‘समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आप प्रयागराज के बारे में दुष्प्रचार कर रहे थे… जिसकी जैसी दृष्टि वैसी उसकी सृष्टि… कुछ लोग संसद में कह रहे थे कि महाकुंभ में हजारों लोग मारे गए हैं, लेकिन महाकुंभ के दौरान 28,000 लोगों को उनके परिवारों से मिलाने का काम किया गया है… समाजवादी पार्टी और कांग्रेस केवल भारत को बदनाम करना चाहती है। उनकी लड़ाई भाजपा के खिलाफ हो सकती है लेकिन कभी-कभी भाजपा के खिलाफ लड़कर वे भारत के खिलाफ हो जाते हैं…”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
CAG रिपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष आतिशी का बयान
watch दिल्ली विधानसभा में पेश हुई CAG रिपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “आज दिल्ली विधानसभा में आबकारी ऑडिट रिपोर्ट पेश की गई। इसके सात अध्याय 2017-21 की आबकारी नीति पर हैं और एक अध्याय नई आबकारी नीति पर है। दिल्ली सरकार ने पुरानी आबकारी नीति… pic.twitter.com/9LYZegetyL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनका स्वागत किया. गृह मंत्री आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025- इन्वेस्ट एमपी के समापन सत्र में शामिल होंगे.
watch केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनका स्वागत किया। गृह मंत्री आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 – इन्वेस्ट एमपी के समापन सत्र में शामिल होंगे। pic.twitter.com/Bs9Yh4JJBb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
सज्जन कुमार को मौत की सजा देने की मांग
1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी सज्जन कुमार को मौत की सज़ा देने की मांग को लेकर सिख समुदाय के लोगों ने राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया. सज्जन कुमार को सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार इलाके में पिता-पुत्र की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया है. राउज एवेन्यू कोर्ट उनकी सज़ा पर फैसला सुनाएगा.
watch दिल्ली: 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी सज्जन कुमार को मौत की सज़ा देने की मांग को लेकर सिख समुदाय के लोगों ने राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया।
सज्जन कुमार को सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार इलाके में पिता-पुत्र की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया है। राउज… pic.twitter.com/8me8QqmYZz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
विधानसभा में फिर भड़के सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘… ‘मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष’ से जनता को बिना किसी भेदभाव के धनराशि दी जा रही है… जब समाजवादी पार्टी सत्ता में थी, तो केवल समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों को ही पैसा दिया जाता था… भाजपा सरकार में बिना किसी भेदभाव के, नीति के अनुसार जनता को धनराशि दी जा रही है… आजादी से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज बने थे… हमारी सरकार बनने के बाद हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है…”
watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “… ‘मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष’ से जनता को बिना किसी भेदभाव के धनराशि दी जा रही है… जब समाजवादी पार्टी सत्ता में थी, तो केवल समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों को ही पैसा दिया जाता था… भाजपा सरकार में बिना किसी… pic.twitter.com/7nSXthTDmi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में भाजपा विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की
watch राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में भाजपा विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/ki6TDae9IY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
CAG रिपोर्ट पेश की जाए, स्वागत है- गोपाल राय
AAP विधायक गोपाल राय ने कहा,” CAG रिपोर्ट पेश की जाए और उसके बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी… लेकिन कल जिस तरह से उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह का फोटो हटाया गया। उससे साफ पता चल रहा है कि भाजपा की मंशा क्या है..”
watch दिल्ली: AAP विधायक गोपाल राय ने कहा,” CAG रिपोर्ट पेश की जाए और उसके बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी… लेकिन कल जिस तरह से उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह का फोटो हटाया गया। उससे साफ पता चल रहा है कि भाजपा की मंशा क्या है..” pic.twitter.com/tiKxkU67pr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
पटना पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु, सीएम नीतिश कुमार ने किया स्वागत
तीन भाषाओं को थोपना गलत है- रंजना नचियार
अभिनेता से नेता बनीं रंजना नचियार ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा, “तीन भाषाओं को थोपना गलत है.”
तमिलनाडु | अभिनेता से नेता बनीं रंजना नचियार ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा, “तीन भाषाओं को थोपना गलत है।” pic.twitter.com/akXUab1yMW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आबकारी नीति 2024 पर CAG रिपोर्ट पेश की
watch | Delhi CM Rekha Gupta tables the CAG report on Excise Policy 2024.
Source: Vidhan Sabha https://t.co/b033XjJhTk pic.twitter.com/FOWwxWkvqO
— ANI (@ANI) February 25, 2025
हमारा एजेंडा दिल्ली को विकसित बनाना- LG वी.के. सक्सेना
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा- ‘हमारी सरकार का एजेंडा बिलकुल साफ है. हमारा एजेंडा दिल्ली का विकास, दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाना, यमुना को साफ करना, कूड़े के पहाड़ खत्म करना और गरीबों को सुविधाएं देना है. यह बात मैंने अपने अभिभाषण में भी कही है.’
watch दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा, “हमारी सरकार का एजेंडा बिलकुल साफ है। हमारा एजेंडा दिल्ली का विकास, दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाना, यमुना को साफ करना, कूड़े के पहाड़ खत्म करना और गरीबों को सुविधाएं देना है। यह बात मैंने अपने अभिभाषण में भी कही है।” pic.twitter.com/327azoxvG5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
बीजेपी डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से नफरत करती है- LoP आतिशी
दिल्ली LoP आतिशी ने कहा- ‘बीजेपी ने डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है…क्या बीजेपी सोचती है कि पीएम मोदी डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं? जब AAP विधायकों ने डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के नारे लगाए, तो उन्हें निलंबित कर दिया गया. लेकिन जब बीजेपी विधायकों ने पीएम मोदी के नारे लगाए, तो उन्होंने कुछ नहीं कहा. इसका मतलब है कि बीजेपी डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से नफरत करती है…”
watch | Delhi: Former CM and Delhi LoP Atishi says, “BJP has replaced the portrait of Dr Babasaheb Bhimrao Ambedkar with that of PM Narendra Modi…Does the BJP think that PM Modi is greater than Dr Babasaheb Bhimrao Ambedkar? When AAP MLAs raised the slogans of Dr Babasaheb… pic.twitter.com/f8TiZiunAU
— ANI (@ANI) February 25, 2025
बीजेपी डॉ. बीआर अंबेडकर से नफरत करती है- संजीव झा, आप विधायक
विधानसभा से पूरे दिन के लिए निलंबित किए जाने के बाद आप विधायक संजीव झा ने कहा- ‘कल सीएम कार्यालय में डॉ. बीआर अंबेडकर की तस्वीर हटाकर पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी गई. जब हमने स्पीकर से पूछा कि क्या पीएम मोदी डॉ. बीआर अंबेडकर से बड़े हैं, तो हमने मुद्दा उठाया तो उन्होंने हमें विधानसभा से निलंबित कर दिया. बीजेपी डॉ. बीआर अंबेडकर से नफरत करते हैं, लेकिन देश इसे स्वीकार नहीं करेगा…’
watch | Delhi: After being suspended from the Legislative Assembly for the whole day, AAP MLA Sanjeev Jha says, “The portrait of Dr BR Ambedkar was replaced with PM Modi in the CM office yesterday. When we asked the speaker if PM Modi is bigger than Dr BR Ambedkar, he suspended… pic.twitter.com/Y3ebNa5C7L
— ANI (@ANI) February 25, 2025
बिहार पहुंचे जेपी नड्डा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना के स्टेट गेस्ट हाउस में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और बिहार में एनडीए की भविष्य की रणनीति पर चर्चा की.
watch | Bihar CM Nitish Kumar met BJP National President JP Nadda at State Guest House, Patna and discussed the future strategy of NDA in Bihar. pic.twitter.com/yBqsQgHpMf
— ANI (@ANI) February 25, 2025
‘वन नेशन वन इलेक्शन’ संबंधित JPC की बैठक
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी और अन्य नेता ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ संबंधित बिल पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे.
watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी और अन्य नेता ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ संबंधित बिल पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे। pic.twitter.com/z4GkDDFQJg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
आतिशी समेत 13 AAP विधायकों को पूरे दिन के लिए सस्पेंड
AAP विधायक LG के अभिभाषण के दौरान हंगामा कर रहे थे. इस दौरान जवाब में बीजेपी विधायकों ने सदन में मोदी-मोदी के नारे लगाए. इसके बाद विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी समेत 13 AAP विधायकों को पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. मार्शलों ने सभी सस्पेंडेड विधायकों को सदन से बाहर किया.
DND फ्लाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम
watch | Noida, Uttar Pradesh: Heavy traffic jam seen on the DND Flyway. pic.twitter.com/F3SylbMVNP
— ANI (@ANI) February 25, 2025
PM मोदी ने गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट का उद्धघाटन किया
watch | Prime Minister Narendra Modi felicitated at the Advantage Assam 2.0 Investment and Infrastructure Summit in Guwahati. pic.twitter.com/T1LH2D3JVd
— ANI (@ANI) February 25, 2025
जनता का लूटा हुआ पैसा वापस करना ही होगा- आशीष सूद
आज दिल्ली विधानसभा में पेश की जाने वाली सीएजी रिपोर्ट पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा,’सबकी नजर CAG और रिपोर्ट में पाई जाने वाली अनियमितताओं पर है. जिसने जनता से लूटा है, उसे वापस करना ही होगा.
watch दिल्ली: आज दिल्ली विधानसभा में पेश की जाने वाली सीएजी रिपोर्ट पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा,’सबकी नज़र CAG और रिपोर्ट में पाई जाने वाली अनियमितताओं पर है। जिसने जनता से लूटा है, उसे वापस करना ही होगा।” pic.twitter.com/uCZs8FThfJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
लालू प्रसाद यादव मेरे सम्मानित नेता- सांसद पप्पू यादव
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा- ‘…लालू प्रसाद यादव मेरे सम्मानित नेता हैं…कांग्रेस के बिना बीजेपी को हराना बहुत मुश्किल है…बिहार में गठबंधन है और कांग्रेस पार्टी ऐसा कभी नहीं करेगी…कांग्रेस को कम आंका गया है…बिहार की जनता कांग्रेस पार्टी के समर्थन में खड़ी है’
watch | Patna, Bihar: Independent MP from Purnea Pappu Yadav says, “…Lalu Prasad Yadav is my respected leader…Without Congress, it is very difficult to defeat the BJP…There is an alliance in Bihar and the Congress party will never it…The Congress has been… pic.twitter.com/Nh95rbxzeu
— ANI (@ANI) February 25, 2025
कोलकाता में आया 5.1 तीव्रता का भूकंप
मंगलवार, 25 फरवरी को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसके बाद लोग दहशत में हैं. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई. वहीं, भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में था और 91 किलोमीटर गहराई में थी.
CAG रिपोर्ट पेश होने पर बोले मोहन सिंह बिष्ट
दिल्ली विधानसभा में आज पेश की जाने वाली सीएजी रिपोर्ट पर भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट ने कहा- ‘आज जनता को पता लग जाएगा कि अरविंद केजरीवाल 10 साल तक सत्ता में रहे हो और दिल्ली के लोगों के साथ क्या किया हो? आज CAG रिपोर्ट की वजह से उनका पर्दाफाश हो जाएगा.’
watch दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में आज पेश की जाने वाली सीएजी रिपोर्ट पर भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट ने कहा,”आज जनता को पता लग जाएगा कि जो व्यक्ति (अरविंद केजरीवाल) 10 साल तक सत्ता में रहा हो और दिल्ली के लोगों के साथ क्या किया हो? आज CAG रिपोर्ट की वजह से उनका पर्दाफाश हो जाएगा।” pic.twitter.com/beSHxKhALD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
सदन में आज पेश होगी CAG रिपोर्ट- प्रवेश वर्मा
दिल्ली विधानसभा में आज पेश की जाने वाली सीएजी रिपोर्ट के संबंध में दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा ने कहा, “हम जिसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे CAG रिपोर्ट का आज पेश किया जाएगा. हम उसमें देखेंगे कि दिल्ली की जनता को कितना लूटा गया है…”
watch दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में आज पेश की जाने वाली सीएजी रिपोर्ट के संबंध में दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा ने कहा, “हम जिसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे CAG रिपोर्ट का आज पेश किया जाएगा। हम उसमें देखेंगे कि दिल्ली की जनता को कितना लूटा गया है…” pic.twitter.com/FcGMjAn3tE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
दिल्ली विधानसभा पहुंचीं CM रेखा गुप्ता
watch | Delhi CM Rekha Gupta arrives at the Delhi Assembly. pic.twitter.com/1Zr7SKMgHS
— ANI (@ANI) February 25, 2025
संभल हिंसा की चार्जशीट दाखिल- संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया
24 नवंबर को संभल में हुए हिंसा पर संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा, ‘अभी तक 80 आरोपी हमारे द्वारा पकड़े जा चुके हैं और जो चार्जशीट है वो भी दाखिल कर दी गई है। शेष जो आरोपी प्रकाश में आए हैं उनकी तलाशी जारी है। जितने भी आरोपी है कोशिश रहेगी कि उन्होंने जो अपराध किया है उसके आधार पर उन्हें सजा मिले…’
watch संभल (उत्तर प्रदेश): 24 नवंबर को संभल में हुए हिंसा पर संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा, “अभी तक 80 आरोपी हमारे द्वारा पकड़े जा चुके हैं और जो चार्जशीट है वो भी दाखिल कर दी गई है। शेष जो आरोपी प्रकाश में आए हैं उनकी तलाशी जारी है। जितने भी आरोपी है कोशिश रहेगी कि… pic.twitter.com/etPDFoqAkt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
महाशिवरात्रि के मद्देनजर श्रद्धालुओं की भीड़ राम जन्मभूमि मंदिर पर उमड़ रही
watch अयोध्या (यूपी): महा शिवरात्रि 2025 के मद्देनजर श्रद्धालुओं की भीड़ राम जन्मभूमि मंदिर पर उमड़ी। pic.twitter.com/7q6v9pvWkL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
22 फरवरी को श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग में एक हिस्सा ढह जाने के बाद अंदर फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान चल रहा है
watch नागरकुरनूल, तेलंगाना: वीडियो श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग से है, जहां 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान चल रहा है।
(सोर्स: बचाव दल) pic.twitter.com/jgqsZqPDWv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025